मंगलवार को खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत चुरह केसरुआ के प्राथमिक विद्यालय गुरौला में आईजी के0 सत्यनारायण ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर- मंगलवार को खण्ड मानिकपुर के ग्राम पंचायत चुरह केसरुआ के प्राथमिक विद्यालय गुरौला में आईजी के0 सत्यनारायण ने जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी और पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल,क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम एवं थाना प्रभारी मानिकपुर को पूरा सहयोग देते हुए जनता की समस्या दूर करने का निर्देश दिया।
चुरह केसरूआ में हुए जनता दरबार मे लोगों की मुख्य समस्या आवास,बिजली,पानी व पेंसन की रही, जिसमे प्रधान प्रतिनिधि बिक्रम सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत में कुल 250 स्वीकृत हुए हैं जिसमे 125 बनाये जा रहे हैं,आईजी ने जनता की समस्या सुनने के बाद कहा कि सबके सौंचलय बनेंगे,पेंशन के लिये ऑन लाइन फार्म भरना होगा प्रधान व थानाध्यक्ष महोदय इस मामले में सहयोग करेंगे।पानी की समस्या में कहा कि सीओ साहब व प्रधान जी मिलकर इस समस्या का निराकरण करेंगे। घर घर नल द्वारा पानी पहुंचेगा,इसके लिए प्रधान मंत्री व मुख्य मंत्री जी इस बृहद योजना पर कार्य कर रहे हैं पानी की समस्या जल्द खत्म हो जाएगी,घर मे टोंटी खोलो पानी भरो। पुलिस की समस्या के लिए प्रत्येक बीट में महिला सिपाही आएगी और आपके बीच मे बैठकर समस्या सुनेगी और कारवाही करेगी,आपको रिपोर्ट दर्ज कराने थाना तक नहीं जाना होगा वही आपकी दरख्वास्त लेकर रिपोर्ट दर्ज करवायेगी।गांवों में महिला सुरक्षा समिति का गठन होगा जिसने महिलाओं की समस्या दूर होगी। अराजक तत्व के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए पुलिस तत्पर रहेगी।
Comments
Post a Comment