Posts

Showing posts from February, 2021

जिला महासचिव रायगढ़ छत्तीसगढ़ में रहे हैं. लेकिन विगत दो घर पर आए थे और सुबह लगभग 8से9बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते कमरा बन्द कर कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली उस दौरान घर में परिजन नहीं थे.

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राजापुर जिला महासचिव रायगढ़ छत्तीसगढ़ में रहे हैं. लेकिन विगत दो घर पर आए थे और सुबह लगभग 8से9बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते कमरा बन्द कर कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली उस दौरान घर में परिजन नहीं थे. ग्राम सभा छीबो की यह घटना है. महेंद्र यादव पुत्र शिवनंदन ने अपने अवैध तमंचा से गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या.राजापुर थाना अंतर्गत का यह मामला है जहां पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक युवक कांग्रेस का जिम्मेदार नेता था. 2 दिन पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था.  युवक ने गोली क्यों मारी अभी इसका खुलासा नहीं हो सका. जब युवक ने गोली मारी थी तब घर पर कोई नहीं था. पुलिस जांच में जुट गई है. युवक ने क्यों तमंचे से अपने कंट्री में गोली मारकर हत्या कर ली है . इसका अभी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. अवैध तमंचा 315 बोर के तमंचे से युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है।

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत रुखमा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय गमा मुरवा के प्रांगण पर जन चौपाल लगाकर विकास कार्यों का सत्यापन कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट मानिकपुर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने विकासखंड मानिकपुर के ग्राम पंचायत रुखमा बुजुर्ग के प्राथमिक विद्यालय गमा मुरवा के प्रांगण पर जन चौपाल लगाकर विकास कार्यों का सत्यापन कर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने हैंडपंप संचालन, मनरेगा के कार्य, पंचायत भवन को सचिवालय में परिवर्तन, अविवादित वरासत, सामुदायिक शौचालय निर्माण, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आयारा, पेंशन योजनाएं, किसान सम्मान निधि, खाद्यान्न वितरण, जागनबाली केंद्रों का संचालन में ड्राई राशन व दूध पी का वितरण, राज्य चित्त तथा 14 वां विच के कार्य, विद्युत, पेयजल आदि की समीक्षा की तथा विकास कार्यों का ग्राम वासियों के समक्ष सत्यापन भी किया गया।  जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से ड्राई राजन व दूध पी के वितरण की जानकारी की उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से कहा कि गांव में कुपोषण के बारे में जानकारी दे तथा कुपोषित परिवारों को ड्राई राशन आदि का वितरण सही तरीके से कराएं...

अग्नि पीड़ित परिवार को मऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष शारदा अग्रहरि के द्वारा मदद किया गया.

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ अग्नि पीड़ित परिवार को मऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष शारदा अग्रहरि के द्वारा मदद किया गया.  विगत दिनों देउधा ग्राम में राधेश्याम गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता के घर में आग लग जाने के कारण घर में रखा हुआ पूरा सामान इसमें गल्ला अनाज कपड़े पैसे आज सभी जरूरतों के सामान जल जाने के कारण दाने-दाने को मोहताज हो गए तथा बड़े परिवार होने के नाते खाने-पीने की भी दिक्कत थी मदद के पहल को आगे बढ़ाते हुए उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला के द्वारा अपने स्तर से भी मदद करते हुए.  मऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष शारदा अग्रहरी के नेतृत्व में राहत सामग्री दिलवाने का काम किया. इस नेक काम में मदद करने वाले तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि व्यापारी शिव बाबू केसरवानी , मोहम्मद नन्हे भाई आलू के व्यापारी बबलू भाई राजू रस्तोगी ने कैलाश श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला , आशीष ट्रेडर्स आशीष केसरवानी ने पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री एवं आर्थिक रूप से मदद करते हुए सहयोग किया ।

आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह तथा जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया ।  उन्होंने हवाई पट्टी में टर्मिनल बिल्डिंग के निर्माण, पुराने रनवे, नए रनवे, एप्रेन, वॉच टावर, गेस्ट हाउस, फायर स्टेशन, बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य, पहुंच मार्ग आदि विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। टर्मिनल बिल्डिंग के निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य चल रहा है जो मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह एयरपोर्ट पूरे भारतवर्ष में यह पहला खूबसूरत एयरपोर्ट बनाया जा रहा है।  आयुक्त ने एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा राइट्स संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान संयुक्त विकास आयुक्त बांदा रमेश चंद्र पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी...

उत्तर प्रदेश का पहला पेपर लेस बजट 2021-2022 निश्चित ही युवा कल्याण तथा किसान,छात्र, श्रमिकों के हितार्थ है

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट उत्तर प्रदेश का पहला पेपर लेस बजट 2021-2022 निश्चित ही युवा कल्याण तथा किसान,छात्र, श्रमिकों के हितार्थ है बजट की सबसे खास विशेषता स्वच्छता खेल व आर.ओ जल हर घर को देने की जन हित में उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है और सेतु व रोड निर्माण हेतु बड़े बजट का ऐलान अच्छा कदम है गुरुकुल,व्यापारियों के लिए लघु उद्योगों हेतु ऋण की योजनाएं ,अधिवक्ताओं के चेम्बर व पुस्तकों हेतु यह बजट सभी के हित में है नागरिक उड्डयन, महिला मंगल दलों ,स्पोर्ट्स विश्वविद्यालयों के लिए यह बजट महिलाओं की सुरक्षा तथा खो रही खेल प्रथाओं का प्रोत्साहन करेंगी निश्चित ही जागरूकता बढ़ेगी ।  शानू गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन

सासद अरिक सिंह पटेल ने समाजसेवी कुणाल प्रताप सिंह का हाल-चाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना की है

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सासद अरिक सिंह पटेल ने समाजसेवी कुणाल प्रताप सिंह का हाल-चाल जानने के लिए उनके आवास पर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए ईश्वर से कामना की है बता दें कि समाजसेवी कुणाल प्रताप सिंह कुछ दिनों पूर्व मंदाकिनी पैलेस की छत से गिर गए थे जिससे उनके शिर व हाथ पैरों पर गंभीर चोटें आई थी, ईश्वर की कृपा से वह बाल-बाल बचे हैं,कहते हैं कि पुण्य की जड़ पाताल में होती है  ऐसा ही पुण्य लाभ उन्हें मिला है, कुणाल प्रताप सिंह सरकार हमेशा दीन दुखियों गरीबों की सेवा में तत्पर रहते हैं, लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार में भी वह बढ़- चढ़कर हिस्सा लेते हैं, इन्हीं सब पुण्य कार्यों से वह तो दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं इसके अलावा उनका हालचाल जानने के लिए भाजपा के कई नेता गण वह अधिकारी यार दोस्तों ने भी उनका हाल-चाल लिया और उनके स्वास्थ्य के लिए कामना किया है यह जन चर्चा पूरे शहर में है सांसद जी के साथ उनके प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर भी रहे..

आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठवें दिन के अवसर पर आर्थिक एवं सामजिक सर्वे किया गया आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण सामाजिक अनुसंधान की एक सरल विधि है।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट  हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट मानिकपुर आज दिनांक 21 फरवरी 2021 को राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठवें दिन के अवसर पर आर्थिक एवं सामजिक सर्वे किया गया आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण सामाजिक अनुसंधान की एक सरल विधि है।  प्रति लोगों के रूख को ज्ञात करने तथा सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक समस्याओं के प्रति लोगों के विचारों को ज्ञात करने के लिए सर्वेक्षणों का आयोजन किया जाता है। इसी के क्रम में राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के द्वारा गोद लिए गांव का आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण कराया गया जिसमें गांव के लोगों से सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जैसे उज्जवला योजना, जनधन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, आदि ।  इसी के साथ-साथ जल संरक्षण की जानकारी भी उन से जुटाई गई । स्वच्छता का स्तर क्या है, कोविड-19 बारे में उनको कि...

चित्रकूट बांदा परिक्षेत्र आईजी के सत्यनारायण ने चौकीदारों के साथ की गोष्ठी आईजी ने गोष्ठी में अपने-अपने गांव में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए निर्देशित किया

Image
डि लाईट न्यूज़ गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड  मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राजापुर चित्रकूट बांदा परिक्षेत्र आईजी के सत्यनारायण ने चौकीदारों के साथ की गोष्ठी आईजी ने गोष्ठी में अपने-अपने गांव में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना के सम्बन्ध में थाना पुलिस को तत्काल सूचना देने के लिए निर्देशित किया  आईजी ने सभी से उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्यों के बारे में जानकारी ली साथ ही सराहनीय कार्य करने वाले चौकीदार सुकुरूवा गांव खरूही व चौकीदार शारदा गांव डढीया को 500-500 रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया तथा गोष्ठी में उपस्थित सभी चौकीदारों को आईजी द्वारा कम्बल वितरित किये गये।

सिंचाई विभाग द्वारा रामघाट में चलाए जा रहे मंदाकिनी नदी सफाई कार्य का बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष ने अवलोकन किया।

Image
डि लाईट न्यूज़ गरीब की आवाज में यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट सिंचाई विभाग द्वारा रामघाट में चलाए जा रहे मंदाकिनी नदी सफाई कार्य का बुन्देली सेना जिलाध्यक्ष ने अवलोकन किया। साथ ही अधिशाषी अभियंता से सीढ़ियों की विधिवत सफाई कराए जाने का अनुरोध किया | इसके अलावा नदी में गिर रहे नालों को रोकने के लिए भी नगर पालिका और जल निगम के साथ मिलकर समाधान किए जाने की अपील की बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग लगभग 20 मजदूरों से रामघाट के आसपास नदी सफाई अभियान चलाए है। शनिवार को मौके पर पहुंचकर नदी सफाई का अवलोकन किया।  मौके पर मौजूद जेई देवपाल से वार्ता हुई साथ ही दूरभाष पर अधिशाषी अभियंता आशुतोष कुमार से भी सीढ़ियों की विधिवत सफाई कराने का अनुरोध किया गया। अजीत सिंह ने बताया कि रामघाट से लेकर बूड़े हनुमानजी मंदिर तक सीढ़ियों में सर्वाधिक गंदगी और काई है । सीढ़ियों की काई से दुर्घटनाओं का भी बड़ा खतरा है, आए दिन लोग सीढ़ियों में फिसलकर गिरते रहते हैं । पन्नालाल घाट की सीढ़ियों में तो घुटनों मलबा है । अधिशाषी अभिय...

चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 के कार्यक्रम का आज समापन समारोह का आयोजन किया गया ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 के कार्यक्रम का आज समापन समारोह का आयोजन किया गया ।  जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन इस विद्यालय में गत वर्ष भी किया गया है आज हम लोग एक वर्ष के बाद पुनः इस विद्यालय में कार्यक्रम कर रहे हैं कोरोनावायरस हम आप लोग अभी तक कार्य कर रहे थे लेकिन ट्राफिक के नियमों का पालन करना है गोल्डन आवर गुड्स मेट्मस के कार्य को कई अधिकारियों कर्मचारियों ने किया है जिन्हें आज सम्मानित भी किया गया है उन्होंने कहा कि विद्यालयों में इस कार्यक्रम को इसलिए किया जा रहा है कि आने वाली पीढ़ी जो है  आप लोग जब आगे बढ़ेंगे तो कार्य अधिक होंगे युवा शक्ति अगर ठान लेगी तो उसको बेहतर तरीके से कार्य करेगी ट्राफिक के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करके हम लोग जान बचाने का कार्य करें हेलमेट न पहनने से काफी घटनाएं ...

जनपद ही नही पूरे प्रदेश का नाम देश मे रोशन करने वाली बिटिया कशिश सिंह का प्रथम नगर आगमन पर शंकरगढ़ नगर में नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि कि खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज शंकरगढ़ जनपद ही नही पूरे प्रदेश का नाम देश मे रोशन करने वाली बिटिया कशिश सिंह का प्रथम नगर आगमन पर शंकरगढ़ नगर में नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया।  आपको बता दे गुवाहाटी में पिछले हफ्ते नेशनल अंडर 20 हैमर थ्रो प्रतियोगिता में कशिश ने 150 मीटर से ज्यादा गोला फेंककर गोल्ड मैडल जीतकर अपने क्षेत्र, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। कशिश शंकरगढ़ विकासखंड के एक छोटे से गांव गोल्हैया की रहने वाली है।  बचपन मे पिता स्व.ललन सिंह साया उठ गया था,लेकिन माता सरला सिंह और चाचा संतोष सिंह एक साथ साथ परिवार के लोगों की प्रेरणा और मेहनत से कशिश ने ये कारनामा कर दिखाया। आपको बता दें कि कशिश के बाबा जी चंद्र प्रताप सिंह राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर है तो वही चाचा स्व.आशीष सिंह और संतोष सिंह इंटरनेशनल और नेशनल विजेता रहे है। 

मानिकपुर-कर्वी मार्ग के काली घाटी मे तेज रफ़्तार बाइक सवार अतियत्रित होकर रोड के किनारे जा घुसा जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी,घटना रात्रि की बताई जा रही है

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट  मानिकपुर-कर्वी मार्ग के काली घाटी मे तेज रफ़्तार बाइक सवार अतियत्रित होकर रोड के।  किनारे जा घुसा,जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी,घटना रात्रि की। बताई जा रही,ग्रामीणों ने देख के पुलिस को दी सूचना,मौके पर पहुंची।  पुलिस ने मृतक के घर वालों को सूचित कर शव अपने कब्जे मे कर लिया है।  मृतक व्यक्ति मुकेश फतेहपुर का बताया जा रहा है,मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के सरैया चौकी की की घटना है।

चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिंधा गांव में मिट्टी खोदने गयी महिलाओ के ऊपर मिट्टी का टीला ढहने से तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में रैपुरा थाना क्षेत्र के बसिंधा गांव में मिट्टी खोदने गयी महिलाओ के ऊपर मिट्टी का टीला ढहने से तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गयी।  तो दो लोग गंभीर रूप से घायल है. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है . एक को प्रयागराज के लिए रिफर किया गया . रैपुरा थाना प्रभारी द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं जिलाधिकारी शेषमणि पांडे का कहना है कि पीड़ितों को हरसंभव मदद की जाएगी.  जिनकी आर्थिक स्थिति खराब है उनको आर्थिक मदद की जाएगी.तो वही अब टीला ढहने से हुई 3 महिलाओं की मौत के मामले में सीएम myogioffice ने लिया संज्ञान. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. अधिकारियों को मौके में जाने के दिये निर्देश.  आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस प्रकार से पुलिस बल के साथ समुदाय स्वास्थ्य केंद्र में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. वहीं पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ह...

जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने आज बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण की कार्यदाई संस्था को निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण कराया जाए कार्यों की प्रगति बहुत धीमी है इस पर तेजी लाई जाए। कार्यदाई संस्था के अधिकारियों ने बताया कि बागे नदी पर पैकेज एक का यह सबसे बड़ा पुल बनाया जा रहा है। जिसमें तेजी से कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने जनपद चित्रकूट की सीमा क्षेत्र तक निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया उन्होंने निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए की कोई समस्या हो तो अवगत कराएं ताकि निस्तारण कराया जा सके कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कराएं। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत हातिम सिंह नायब तहसीलदार कर्वी रामानंद मिश्रा थानाध्यक्ष भरतकूप संजय उपाध्याय सह...

आज दिनांक 18/02/21 को लोकप्रिय बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल के निज निवास पर सांसद जी से मुलाकात कर अपने ग्राम पंचायत गढ़चपा की जनसमस्याओं बिजली पानी और लोगों को आने जाने के लिए संपर्क मार्ग आदि समस्याओं से अवगत कराया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरी की खास रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कर्वी आज दिनांक 18/02/21 को लोकप्रिय बांदा चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल के निज निवास पर सांसद जी से मुलाकात कर अपने ग्राम पंचायत गढ़चपा की जनसमस्याओं बिजली पानी और लोगों को आने जाने के लिए संपर्क मार्ग आदि समस्याओं से अवगत कराया गया जिस पर सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर राजकुमार त्रिपाठी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अरुण सिंह बघेल उर्फ मिंटू सिंह, सुशील सिंह इंद्रेश सिंह उर्फ अन्नू सिंह फूल सिंह रोहिणी प्रसाद मौजूद रहे