जनपद ही नही पूरे प्रदेश का नाम देश मे रोशन करने वाली बिटिया कशिश सिंह का प्रथम नगर आगमन पर शंकरगढ़ नगर में नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि कि खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज प्रयागराज शंकरगढ़ जनपद ही नही पूरे प्रदेश का नाम देश मे रोशन करने वाली बिटिया कशिश सिंह का प्रथम नगर आगमन पर शंकरगढ़ नगर में नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया।
आपको बता दे गुवाहाटी में पिछले हफ्ते नेशनल अंडर 20 हैमर थ्रो प्रतियोगिता में कशिश ने 150 मीटर से ज्यादा गोला फेंककर गोल्ड मैडल जीतकर अपने क्षेत्र, जनपद एवं प्रदेश का नाम रोशन किया। कशिश शंकरगढ़ विकासखंड के एक छोटे से गांव गोल्हैया की रहने वाली है।
बचपन मे पिता स्व.ललन सिंह साया उठ गया था,लेकिन माता सरला सिंह और चाचा संतोष सिंह एक साथ साथ परिवार के लोगों की प्रेरणा और मेहनत से कशिश ने ये कारनामा कर दिखाया। आपको बता दें कि कशिश के बाबा जी चंद्र प्रताप सिंह राजा कमलाकर इंटर कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर है तो वही चाचा स्व.आशीष सिंह और संतोष सिंह इंटरनेशनल और नेशनल विजेता रहे है।
Comments
Post a Comment