जिला महासचिव रायगढ़ छत्तीसगढ़ में रहे हैं. लेकिन विगत दो घर पर आए थे और सुबह लगभग 8से9बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते कमरा बन्द कर कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली उस दौरान घर में परिजन नहीं थे.

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट ब्यूरो मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राजापुर जिला महासचिव रायगढ़ छत्तीसगढ़ में रहे हैं. लेकिन विगत दो घर पर आए थे और सुबह लगभग 8से9बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते कमरा बन्द कर कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली उस दौरान घर में परिजन नहीं थे.


ग्राम सभा छीबो की यह घटना है. महेंद्र यादव पुत्र शिवनंदन ने अपने अवैध तमंचा से गोली मारकर युवक ने की आत्महत्या.राजापुर थाना अंतर्गत का यह मामला है जहां पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक युवक कांग्रेस का जिम्मेदार नेता था. 2 दिन पूर्व ही अपने गांव आया हुआ था. 


युवक ने गोली क्यों मारी अभी इसका खुलासा नहीं हो सका. जब युवक ने गोली मारी थी तब घर पर कोई नहीं था. पुलिस जांच में जुट गई है. युवक ने क्यों तमंचे से अपने कंट्री में गोली मारकर हत्या कर ली है . इसका अभी खुलासा पुलिस नहीं कर पाई है. अवैध तमंचा 315 बोर के तमंचे से युवक ने गोली मारकर आत्महत्या की है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया