उत्तर प्रदेश का पहला पेपर लेस बजट 2021-2022 निश्चित ही युवा कल्याण तथा किसान,छात्र, श्रमिकों के हितार्थ है
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट उत्तर प्रदेश का पहला पेपर लेस बजट 2021-2022 निश्चित ही युवा कल्याण तथा किसान,छात्र, श्रमिकों के हितार्थ है बजट की सबसे खास विशेषता स्वच्छता खेल व आर.ओ जल हर घर को देने की जन हित में उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत ही सराहनीय कदम है और सेतु व रोड निर्माण हेतु बड़े बजट का ऐलान अच्छा कदम है गुरुकुल,व्यापारियों के लिए लघु उद्योगों हेतु ऋण की योजनाएं ,अधिवक्ताओं के चेम्बर व पुस्तकों हेतु यह बजट सभी के हित में है नागरिक उड्डयन, महिला मंगल दलों ,स्पोर्ट्स विश्वविद्यालयों के लिए यह बजट महिलाओं की सुरक्षा तथा खो रही खेल प्रथाओं का प्रोत्साहन करेंगी निश्चित ही जागरूकता बढ़ेगी ।
शानू गुप्ता राष्ट्रीय महामंत्री संगठन राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन
Comments
Post a Comment