चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 के कार्यक्रम का आज समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा 21 जनवरी 2021 से 20 फरवरी 2021 के कार्यक्रम का आज समापन समारोह का आयोजन किया गया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का आयोजन इस विद्यालय में गत वर्ष भी किया गया है आज हम लोग एक वर्ष के बाद पुनः इस विद्यालय में कार्यक्रम कर रहे हैं कोरोनावायरस हम आप लोग अभी तक कार्य कर रहे थे लेकिन ट्राफिक के नियमों का पालन करना है गोल्डन आवर गुड्स मेट्मस के कार्य को कई अधिकारियों कर्मचारियों ने किया है जिन्हें आज सम्मानित भी किया गया है उन्होंने कहा कि विद्यालयों में इस कार्यक्रम को इसलिए किया जा रहा है कि आने वाली पीढ़ी जो है
आप लोग जब आगे बढ़ेंगे तो कार्य अधिक होंगे युवा शक्ति अगर ठान लेगी तो उसको बेहतर तरीके से कार्य करेगी ट्राफिक के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करके हम लोग जान बचाने का कार्य करें हेलमेट न पहनने से काफी घटनाएं होती हैं आजकल के जमाने में सोशल मीडिया काफी पावरफुल हो गया है उन्होंने विद्यालयों के बच्चों से कहा कि पढ़ाई करने वाले बच्चे इस सोशल मीडिया से दूरी बनाए लेकिन समाज हित पर कार्य करें अपने मम्मी पापा तथा आसपास के लोगों को समझाएं कि घर से बाहर निकले तो ट्राफिक के नियमों का पालन अवश्य करें उन्होंने शिक्षकों से कहा कि कोरोना के समय काफी दिन बाद विद्यालय अब खुले हैं बच्चों को अच्छी बातें बताएं तथा नैतिक शिक्षा स्तर पर जरूर ध्यान दिया जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लगातार पुलिस व अन्य प्रशासनिक विभागों द्वारा पूरे वर्ष सड़क सुरक्षा के कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक किया जा रहा है आज बच्चों द्वारा संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण भी किया गया इससे हम लोगों को सीख लेना चाहिए पुलिस प्रशासन नियमों का पालन कराते हैं जब तक सड़क पर चलने वाले लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे तो हम लोग इन नियमों का पालन सही नहीं कर पाएंगे भारतवर्ष में काफी मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं से होती है घर से निकलते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें घटना आपके साथ कभी भी घट सकती है
इसका आप लोग विशेष ध्यान दें गुड्स मैटमस में आज अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज को सम्मानित किया गया इसका मतलब यह होता है कि अगर कोई व्यक्ति की दुर्घटना हो जाए तो उसकी मदद अवश्य करें ताकि उसकी जान बच सके कुछ लोग तो डर के कारण लोगों की मदद नहीं करते हैं वह पुलिस के भय के कारण या उसका कि मेरी गाड़ी व शरीर पर खून न लग जाए इस सोच को आप लोगों को बदलना होगा तभी हम आप लोग सड़क पर दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति की मदद कर सकते हैं उन्होंने कहा कि 1998 में गुड्स मेट्मस का एक आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिया है कि कोई व्यक्ति को परेशान नहीं किया जाएगा।कहा कि दूसरे की जान बचाना सबसे बड़े हित का कार्य है आप लोग स्वयं करें और दूसरों को भी प्रेरित करके सहायता कराएं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश चंद यादव ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित अधिकारियों शिक्षकों व बच्चों का स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए सड़क यातायात के दौरान होने वाली घटनाओं की रोकथाम आदि पर कहा कि पुलिस, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग शासन के निर्देश पर कार्य कर रहे हैं आप लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक नियमों के जागरूकता अभियान के अंतर्गत अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मी, शिक्षक, एंबुलेंस संचालक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी, समाजसेवी तथा पत्रकार बंधुओं को पुष्पगुच्छ व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन संत थामस विद्यालय की शिक्षक शशि देवी तथा केशव शिवहरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओमकार राणा सहित संबंधित अधिकारी तथा विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment