अग्नि पीड़ित परिवार को मऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष शारदा अग्रहरि के द्वारा मदद किया गया.
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ अग्नि पीड़ित परिवार को मऊ व्यापार मंडल अध्यक्ष शारदा अग्रहरि के द्वारा मदद किया गया.
विगत दिनों देउधा ग्राम में राधेश्याम गुप्ता पुत्र छोटेलाल गुप्ता के घर में आग लग जाने के कारण घर में रखा हुआ पूरा सामान इसमें गल्ला अनाज कपड़े पैसे आज सभी जरूरतों के सामान जल जाने के कारण दाने-दाने को मोहताज हो गए तथा बड़े परिवार होने के नाते खाने-पीने की भी दिक्कत थी मदद के पहल को आगे बढ़ाते हुए उप जिलाधिकारी मऊ नवदीप शुक्ला के द्वारा अपने स्तर से भी मदद करते हुए.
मऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष शारदा अग्रहरी के नेतृत्व में राहत सामग्री दिलवाने का काम किया. इस नेक काम में मदद करने वाले तहसीलदार मऊ शशिकांत मणि व्यापारी शिव बाबू केसरवानी , मोहम्मद नन्हे भाई आलू के व्यापारी बबलू भाई राजू रस्तोगी ने कैलाश श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला , आशीष ट्रेडर्स आशीष केसरवानी ने पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री एवं आर्थिक रूप से मदद करते हुए सहयोग किया ।
Comments
Post a Comment