डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पिता आर्थिक तंगी से पढ़ाई छूटने का दर्द बया की ज्ञानती त्रिपाठी
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पिता आर्थिक तंगी से पढ़ाई छूटने का दर्द बया की ज्ञानती त्रिपाठी चित्रकूट मानिकपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरौहा निवासी ब्राह्मण परिवार पप्पू त्रिपाठी के आंख में आंसू और परिवार की चिंता जी हां यह दर्द भरी दास्तां है। पप्पू त्रिपाठी जो इस समय टीवी से ग्रसित है जीवन की आर्थिक तंगी ने इस कदर घुटनों पर ला दिया है की दो टाइम का भोजन भी नसीब नहीं हो रहा है। मकान जर्जर अवस्था में है वह कभी भी धराशाई हो सकता है पन्नी के सहारे इस तरह के ठंड में गुजारा कर रहा है। गरीब परिवार ने कहा शायद हमें सरकार ब्राह्मण होने की सजा दे रही हैं अगर आज हम भी अदर कास्ट के होते तो शायद हमें भी आवास मिल जाता।कर्जे में दवा परिवार बीमारी की तंगी होने के कारण उपचार कराने में परिवार ने कमी नहीं छोड़ी और जीवन भर की कमाई उसी में खपा दी पप्पू त्रिपाठी के तीन भाइयों की बीमारी कारण पहले ही मृत्यु हो गई है अब पप्पू की भी बीमारी में हालत खराब है । पिता ने जमीन गिरवी रख कर बेटो का इलाज कराया इसके बाद 2020 मे...