डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट बिजली चेकिंग करने गई टीम पर कुल्हाड़ी से हमला: मानिकपुर के उमरी गांव में दो लोगो ने टीम पर किया हमला, लाइन मैन गंभीर रूप से घायल
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट बिजली चेकिंग करने गई टीम पर कुल्हाड़ी से हमला: मानिकपुर के उमरी गांव में दो लोगो ने टीम पर किया हमला, लाइन मैन गंभीर रूप से घायल
चित्रकूट जनपद के मानिकपुर उमरी गांव में विद्युत चेकिंग व बकाया वसूलने गई टीम पर ग्रामीणों ने कुल्हाड़ी व पत्थर से हमला कर दिया है, जिसमे एक लाइनमैन के सर गंभीर चोटे आई है, जिसको उनके विभाग के कर्मचारियों के द्वारा सीएचसी मानिकपुर में भर्ती करवाया गया है।
बता दे की पूरा मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के उमरी गांव का है जहां आज गुरुवार को लगभग 1 बजे अवर अभियंता प्रदीप कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ उमरी गांव में बकाया बिल वसूली व विद्युत चेकिंग के लिए गए हुए थे, तभी चेकिंग के दौरान उमरी गांव के ग्रामीण सुनील व दुर्गेश द्वारा कुल्हाड़ी लेकर टीम पर हमला बोल दिया था,हमला होता देख बाकी विद्युत टीम जान बचाकर भागने लगी, वही
लाइनमैन गणेश कुल्हाड़ी के हमले से घायल हो गया है। मामले की शिकायत मानिकपुर कोतवाली में की गई वही इस मामले में अवर अभियंता मानिकपुर द्वारा मामले की शिकायत मानिकपुर कोतवाली में की गई। घायल लाइन मैन को मानिकपुर सीएचसी में भर्ती भी करवाया गया है। जहां घायल लाइन मैन का डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। चेकिंग, व बकाया भुगतान राशि वसूलने निकले हुए थे
वही इस मामले में अवर अभियंता मानिकपुर प्रदीप गुप्ता का कहना है की हमारे
द्वारा आज विद्युत चेकिंग, व बकाया भुगतान राशि वसूलने निकले हुए थे। चेकिंग
के दौरान उमरी गांव में एक घर में कटिया से विद्युत चलाई जा रही थी। जिस पर
हमारे द्वारा कार्रवाई की गई। वही पीछे से आए सुनील, दुर्गेश के कुल्हाड़ी व पत्थर
से हमला बोल दिया हमारे द्वारा अपनी जान बचाकर मौके से भाग निकले लेकिन
हमारे लाइनमैन को गंभीर चोटे आई है।
Comments
Post a Comment