डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जानकीकुण्ड चिकित्सालय में ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश शाह अमेरिका द्रारा 523 हृदय रोगियों का किया परीक्षण

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जानकीकुण्ड चिकित्सालय में  ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश शाह अमेरिका द्रारा 523 हृदय रोगियों का किया परीक्षण

चित्रकूट,  संत रणछोड़दास  महाराज के कर-कमलों द्रारा चित्रकूट के जानकी कुण्ड में स्थापित श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित जानकीकुण्ड चिकित्सालय में विशाल ह्रदय रोग परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में अमेरिका शिकागो से पधारे विश्वविख्यात ह्रदयरोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश शाह द्रारा चित्रकूट एवं आसपास के अंचलो के ह्रदय रोगियों का परीक्षण कर उपचार किया गया। पूज्य गुरुदेव के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभारम्भ किया गया इस शिविर में 523 हृदय रोगियों का परीक्षण सफलतापूर्वक किया गया |

 वही ट्रस्ट के ट्रस्टी एवम डायरेक्टर डा बी के जैन ने बताया कि यह शिविर सोनाशाह हार्ट फाउन्डेशान युएसए एवं सदगुरु ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। जिससे चित्रकूट क्षेत्र के आस पास के सभी आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके।डॉ. प्रकाश शाह के साथ जानकीकुण्ड चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. राजपूत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम आडवानी, गहन चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ.दीपक शर्मा, मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ.मुकुल प्रीतम एवं अन्य नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के सहयोग से शिविर का सफलतापूर्वक सञ्चालन हो रहा है |

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया