डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट यातायात पुलिस द्वारा ग्राम खुटहा में यातायात जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट यातायात पुलिस द्वारा ग्राम खुटहा में यातायात जन जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया
यातायात नियमों एवं संकेतों के सम्बन्ध में जागरूक कर पालन करने की अपील की आज दिनाँक-13.11.2022 को यातायात माह नबम्बर के परिप्रेक्ष्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री अतुल शर्मा के निर्देशन में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री एस0पी0 सोनकर की अध्यक्षता में यातायात प्रभारी श्री योगेश कुमार यादब एवं उनकी टीम द्वारा बाल शिक्षा सेवा निशुल्क संस्थान ग्राम खुटहा में यातायात जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों एवं बच्चों को बताया गया कि 02/04 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट/हेलमेट अवश्य लगाये आपका जीवन बहुमूल्य है इसलिए अपने एवं अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाना बहुत ही आवश्यक है।
बच्चों को बताया गया कि आपके परिजन जब भी घर से 02 पहिया लेकर निकले तो उनसे हेलमेट लगाने हेतु जरूर याद दिलाये। सड़क पर हमेशा अपनी बायीं तरफ ही बाहन चलाए। जब तक आपकी उम्र 18 वर्ष हो जाए तब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनबा लें तब बाहन चलाए। ग्रामबासियों को बताया गया कि अपने नाबालिग बच्चों को बाहन चलाने हेतु बिल्कुल न दे बच्चें बाहन चलाने के लिए जिद करें तो उन्हे समझाये। सड़क पर बाहन चलाते समय हमेशा सतर्क एवं अपने दिमाग को स्थिर रखे तथा अपने सामने से आने बाले बाहनों पर भी नजर रखे। इसी क्रम में यातायात प्रभारी श्री योगेश कुमार यादब द्वारा बताया गया कि बाहन चलाते समय अधिकतर बाहन चालक अपने मोबाइल में बात करते रहते है जिससे दुर्घटना हो जाती है इसलिए बाहन चलाते समय मोबाइल फोन का बिल्कुल प्रयोग न करे तथा हेडफोन भी न लगाये। मोबाइल का प्रयोग करने
से आपका मन डाइवर्ट हो जाता है और आपका ध्यान मोबाइल में रहता है जिससे अधिकतर दुर्घटना हो जाती है, सड़क पर चलते समय सड़क पर बने यातायात संकेतों का ध्यान रखे तथा संकेतों का पालन करे। शराब पीकर बाहन न चलाए न ही किसी भी व्यक्ति को शराब पीकर वाहन चलाने दे, अक्सर शादी बिवाह या किसी सामारोह में जाते समय बाहन चालक शराब का सेवन कर वाहन चलाते है जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।
आप जब भी बाहर जाते है तो आपके परिवार के सदस्य आपके आने का इंतजार करते है इसलिए जब भी बाहर निकले 02/4 पहिया वाहन चलाते समय हेमलेट/सीटबेल्ट अवश्य लगाये तथा तेज गति से बाहन न चलाए तेज गति से बाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा रहती है, उपस्थित समस्त ग्रामवासियों को बताया गया कि अपने नई उम्र के बच्चों को बाहन से बाहर जाते समय समझाये कि तेज गति से बाहन बिल्कुल न चलाये अधिकतर देखा गया कि नबयुबक तेज गति से बाहन चलाते है जोकि गलत है। यातायात प्रभारी द्वारा संस्थान में पढ़ रहे बच्चों को यातायात नियमों एवं यातायात संकेतों के सम्बन्ध में बिस्तृत रूप से जानकारी दी गयी एवं उपस्थित समस्त से यातायात नियमों का पालन करने हेतु बताया गया। संगोष्ठी में संस्थान के बच्चों में एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया जिन बच्चों द्वारा प्रथियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय एवं यातायात प्रभारी द्वारा पुरूस्कार देककर उत्साहवर्धन किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संगोष्ठी में समाजसेबी श्री रामबाबू गुप्ता जी, आरक्षी यातायात आशाराम गौतम, आरक्षी यातायात देबेन्द्र राजपूत, आरक्षी यातायात नौशाद खां व संस्थान के राजकरन जी समस्त शिक्षक गण व
ग्रामवासी तथा संस्थान के बच्चें उपस्थित रहे।



Comments
Post a Comment