डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जलप्रपात के कुंड में कूदकर युवक ने दी जान: वही वन विभाग की सूचना के बाद पहुंची मारकुंडी पुलिस
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जलप्रपात के कुंड में कूदकर युवक ने दी जान: वही वन विभाग की सूचना के बाद पहुंची मारकुंडी पुलिस
चित्रकूट जनपद के मानिकपुर विकासखंड के टिकरिया स्थित तुलसी जलप्रपात में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने कुंड में कूद कर अपनी जान दे दी है। वही वन विभाग की सूचना के बाद पहुंची मारकुंडी पुलिस ने शव को पानी से निकालकर अपने कब्जे में ले लिया है। मामला मानिकपुर तहसील क्षेत्र के टिकरिया स्थित तुलसी जलप्रपात का है। जहां तुलसी जलप्रपात में एक युवक ने फोन में बात करते करते कुंड में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी है। युवक दीपक पुत्र स्व बाला प्रसाद निवासी मारकुंडी थाना क्षेत्र के इटवा टूंडेला गांव का रहने वाला था। जो आज अपने गांव से तुलसी जलप्रपात घूमने आया हुआ था। वहां पर मौजूद वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि युवक फोन में बात करते-करते ऊपर से पानी छलांग लगा दी। फिर वह पानी से ऊपर नहीं निकल पाया, जिससे उसकी मौत हो गई। हमारे द्वारा इसकी सूचना मारकुंडी थाने में दी गई। युवक के शव को पानी से निकाल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा सूचना के बाद पहुंची मारकुंडी थाना पुलिस ने पीआरवी पुलिस के साथ मृत युवक के शव को पानी से निकाल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कर रही है, फिलहाल मृतक युवक की मौत का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है फिलहाल इसकी पुलिस जांच कर रही है ।
Comments
Post a Comment