Posts

Showing posts from June, 2021

जिलाधिकारी के आदेशानुसार तेजतर्रार पीसीएस ऑफीसर प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को मानिकपुर उप जिला अधिकारी का पदभार संभाल लिया है

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर जिलाधिकारी के आदेशानुसार तेजतर्रार पीसीएस ऑफीसर प्रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को मानिकपुर उप जिला अधिकारी का पदभार संभाल लिया है पदभार संभालते ही उन्होंने अपने अधीनस्थ सभी अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक कर सभी पटलो के बारे में आवश्यक जानकारी ली और कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्यों का निष्पादन किया जाएगा, फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण होगा ,कोई भी फरियादी किसी भी हालत में निराश होकर तहसील से नहीं लौटेगा, अवैध कब्जों को प्राथमिकता के आधार पर हटाया जाएजाएगा, राजस्व वसूली पर भी ध्यान दिया जाएगा और मौजूदा समय कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए भी उन्होंने सभी अधीनस्थों को सख्त निर्देश दिए कहा कि शहर से लेकर गांव तक शत-प्रतिशत टीकाकरण होना चाहिए, इसके लिए टीम भावना से काम किया जाएगा, बता दें कि मंगलवार को डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने पीसीएस अफसरों को इधर उधर किया। जॉइंट मजिस्ट्रेट पूजा यादव को एसडीएम सदर बनाया गया तो हीं डिप...

पूजा यादव ने लिया कर्वी सदर एसडीएम का चार्ज

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पूजा यादव ने लिया कर्वी सदर एसडीएम का चार्ज मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली पूजा यादव 2019 बैच की  IAS अधिकारी हैं जो दिल्ली यूनीवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं । जिन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कर्वी का चार्ज लिया है ।उन्होंने बताया कि चित्रकूट का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है

बहुमत न होने के बावजूद चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर कब्जा कर लिया है।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट बहुमत न होने के बावजूद चित्रकूट में भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पर कब्जा कर लिया है।   भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अशोक जाटव निर्विरोध चुने गए। मंगलवार दोपहर तीन बजे नाम वापसी की समय सीमा पूरी होने के बाद उन्हें कलक्ट्रेट में डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने प्रमाणपत्र सौंपा। प्रमाण पत्र मिलते ही भाजपाइयों ने जश्न मनाया। इसके बाद भाजपा कार्यालय में मीडिया से भी रूबरू हुए।  बता दें कि विगत 26 जून को हुए नामांकन के दौरान अशोक जाटव द्वारा चित्रकूट में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट के लिए एक मात्र पर्चा भरा गया। नामांकन पत्र की जांच में अशोक का पर्चा वैध मिला था। इसके बाद उनका निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया था,लेकिन नाम वापसी की तिथि 29 जून तय होने का इंतजार किया जा रहा था। चित्रकूट में जिला पंचायत अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और जनपद में कुल 17 जिला पंचायत सदस्य हैं। अशोक जाटव के सामने कोई प्रतिद्वंद्वी न...

सर्वप्रथम मेटल डिटेक्शन, पोल मेटल डिटेक्शन तथा हवालात, कंट्रोल रूम देखा उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि जिस ड्राइंग के तहत यह बना है उसी के हिसाब से यहा कार्य हो।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सर्वप्रथम मेटल डिटेक्शन, पोल मेटल डिटेक्शन तथा हवालात, कंट्रोल रूम देखा उन्होंने जेल अधीक्षक से कहा कि जिस ड्राइंग के तहत यह बना है उसी के हिसाब से यहा कार्य हो।  उन्होंने सैनिटाइजर मशीन को यथा स्थित पर लगाए जाने के लिए कहा इसके बाद हाता नंबर 5 मे 21, 22 नंबर बैरक में गए तथा कैदियों से स्वास्थ्य, साफ – सफाई, पानी, शौचालय की व्यवस्था भोजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी लिए। इसके पश्चात हाता नंबर 4 जिसमें 17, 18, 19, 20 भी देखें तथा जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि खाना कैदियों को बैरक में दे बैरक के बाहर नहीं देना है इसके पश्चात उन्होंने पृथकवास हाता नंबर 1 जिसमें छह, सात, आठ नौ, दस बैरक में गए जिसमें 7 कैदी थे इसके पश्चात उन्होंने हाता नंबर 3 तथा बैरक नंबर 9, 10, 11 12, 13, 14, 15, 16 में गए और निरीक्षण किए जिसमें 251 कैदी मौजूद थे उन्होंने विभिन्न बैरको आदि का निरीक्षण कर कैदियों से खानपान स्वास्थ्य आदि के बारे में जानकारी की। जेल अधीक्षक से कहा कि साफ सफाई का वि...

लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए आशा कार्यकत्रियो के साथ बैठक संपन्न हुई

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए आशा कार्यकत्रियो के साथ बैठक संपन्न हुई।  आशाओ को सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए गए कि 0 से 1 वर्ष तक के शिशुओ, 1 से 5 वर्ष, एवं 5 से 12 वर्ष, 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए किट वितरण किया जा रहा है। जिनमें सबको अलग-अलग दवाइयां है। राज्य सरकार ने तीसरी लहर को देखते हुए यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कहा कि कार्य को सावधानीपूर्वक करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य के लिए आशाओं को ही क्यों चुना गया। पुरुष वर्ग को क्यों नहीं चयन हुआ। उन्होंने बताया कि जिस सावधानी से आशाएं देखभाल कर सकती हैं वह पुरुष नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग व आशाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिससे नाम सदा याद रहेगा। उन्होंने सभी डाक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी प्रशंसा की। शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि निगरानी...

इसी क्रम मे संस्थान ने पाँच ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के समक्ष स्वास्थ विभाग को समर्पित किया है।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कोविड-19 महामारी ने विश्व भर में मानव जीवन को गंभीर रूप से क्षति पहुंचाई है।  महामारी का प्रभाव केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य तक ही सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया भर में सामाजिक और आर्थिक विनाश भी हुआ है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर मे अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान स्वयंसेवी संगठन समुदाय के बीच भयावह महामारी से निपटने के तौर तरीके बताते हुए टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहा है। इसी क्रम मे संस्थान ने पाँच ऑक्सीजन कंसनट्रेटर, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के समक्ष स्वास्थ विभाग को समर्पित किया है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा विनोद कुमार, संस्थान के निदेशक राष्ट्रदीप, कार्यक्रम समन्वयक धीरेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे। 

राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजा अनुरोध पत्र

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को भेजा अनुरोध पत्र  कहा कि कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए आपके द्वारा उत्तर प्रदेश में सप्ताह में 5 दिन के लिए बाज़ारों को खुलने की अनुमति दी गई है लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है तथा आपसे अनुरोध है कि इस निर्णय को सामान्य करते हुए पूर्व की भाँति माह में 27 दिनों के लिए बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की जाए क्योंकि व्यापारियों की कमर  बन्दी से टूट चुकी है प्रदेश के 90% व्यापारी बन्दी की मार से आर्थिक व कर्ज के बोझ से टूट चुके हैं हो सके तो आर्थिक सहायता के रूप में व्यापारियों के एक लाख तक के  कर्ज माफ कर दिए जाएं तो अति दया होगी तथा  व्यापारी हित में मध्यप्रदेश की तरह कोरोना कर्फ़्यू को समाप्त किया जाए तथा असंगठित छेत्र के छोटे मझोले व रेहड़ी पटरी वाले व्यापारियों का 20 लाख तक जीवन बीमा नि:शुल्क सरकार की तरफ से किया...

एण्टी रोमियो टीमों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति के त्तहत जागरूक किया एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाने हेतु जागरूक किया.

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट एण्टी रोमियो टीमों द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों एवं ग्रामों में भ्रमण कर महिलाओं/बालिकाओं को मिशन शक्ति के त्तहत जागरूक किया एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु मास्क लगाने हेतु जागरूक किया.   उ0 प्र0 शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन, महिला कल्याण एवं बाल विकास के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में दिनांक 26.06.2021 को एंटी रोमियो टीम थाना बरगढ़ द्वारा ग्राम कलचिही व जमिरा कालोनी में, एण्टी रोमियों टीम थाना राजापुर द्वारा कस्बा राजापुर में, एण्टी रोमियों टीम थाना मानिकपुर द्वारा कस्बा मे भ्रमण कर, एण्टी रोमियों टीम थाना  पहाड़ी द्वारा विसण्डा तिराहा व बस स्टैण्ड का भमण कर , एण्टी रोमियों टीम थाना बहिलपुरवा द्वारा ग्राम किथारा में, एण्टी रोमियों टीम थाना मऊ द्वारा बाजार बस स्टैण्ड मऊ में, एण्टी रोमियों टीम थाना मारकुण्डी द्वारा कस्बा मे भ्रमण कर, एन्टी रोमियो टीम भरतकूप द्वारा ग्र...

गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु चित्रकूट पुलिस द्वारा 06 अलग-अलग टीमें बनाकर जंगलों में कॉम्बिंग की गयी.

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु चित्रकूट पुलिस द्वारा 06 अलग-अलग टीमें बनाकर जंगलों में कॉम्बिंग की गयी. आँज दिनाँक-26.06.2021 को पुलिस.  अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में डकैत गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु 06 टीमों ने. जंगलों में कॉम्बिंग की. थाना रैपुरा सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक रैपुरा व उनकी टीम द्वारा गौरिहा व बिलहा के जंगलो में, श्रवण सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वारा थाना रैपुरा अंतर्गत चुरेह केसरुआ के जंगलों में, दीनदयाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा के नेतृत्व में  थाना पुलिस टीम एवं पीएसी बल द्वारा ददरी माफी व माढों बन्धा के जंगलों में तथा सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के नेतृत्व में थाना मानिकपुर पुलिस टीम के साथ खदरा के जंगलों में, संदीप कुमार पटेल चौकी प्रभारी सरैया द्वारा चौकी टीम के साथ रेउहाई के जंगलों में, रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी द्वारा पीएसी टीम के साथ अमरावती के जंगलो में गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु कॉम...

पुलिस जनपद के समस्त थाना/ चौकियों एवं पुलिस कार्यलाय की विभिन्न शाखाओं में नियुक्त कर्मियों को "मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस'' की शपथ दिलायी गयी

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस जनपद के समस्त थाना/ चौकियों एवं पुलिस कार्यलाय की विभिन्न शाखाओं में  नियुक्त कर्मियों को "मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस'' की शपथ दिलायी गयी आज दिनाँक 26.06.2021 को ''मादक पदार्थों का दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार विरोधी अन्तर्राष्ट्रीय दिवस' के अवसर पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में  नशे से बचने व नशीले पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थाना/चौकियों एवं पुलिस कार्यालय के समस्त शाखाओं कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। 

भाजपा ने मनाया लोकतंत्र का काला दिवस लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का किया सम्मान जनता पार्टी द्वारा आज आपातकाल के 46 वर्ष पूरे होने पर काला दिवस मनाया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भाजपा ने मनाया लोकतंत्र का काला दिवस लोकतंत्र रक्षक सेनानियों का किया सम्मान जनता पार्टी द्वारा आज आपातकाल के 46 वर्ष पूरे होने पर काला दिवस मनाया गया। इस दौरान लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित किया गया। जिला मुख्यालय में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोनिवि राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके सिंह पटेल और भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने लोकतंत्र रक्षक सेनानी रामप्रकाश द्विवेदी,शिवशंकर द्विवेदी,भागीरथी गांधी एवं ननकू राम को सम्मानित किया।  कार्यक्रम आयोजक भाजपा नेता रामबाबू गुप्ता ने सभी लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को श्रीराम चरित मानस,राम दरबार और भगवा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजेश जायसवाल ने किया।  आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री आलोक पाण्डेय ने किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, भाजपा नेत्री रंजना उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रता...

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे व सासंद आरके सिंह पटेल की मौजूदगी में जिला पंचायत वार्ड नंबर दो मंडौर से जीते सदस्य विनीत द्विवेदी को पार्टी की सदस्यता दिलायी है।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय मे जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश खरे व सासंद आरके सिंह पटेल की मौजूदगी में जिला पंचायत वार्ड नंबर दो मंडौर से जीते सदस्य विनीत द्विवेदी को पार्टी की सदस्यता दिलायी है। जिलाध्यक्ष नेे कहा कि जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी को किन्ही कारणवश पार्टी का टिकट नही मिल पाया था। जिससे पार्टी से अलग होकर चुनाव लडे। ऐसे में पार्टी के निर्देशानुसार निष्कासित कर दिया गया था। समाजवादी पार्टी इनको अपने दल का प्रत्याशी बताया जाता रहा है। जिसका विनीत द्विवेदी ने पूरी तरह से खंडन किया था और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की। पूर्व में उनके पिता व माता भी जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। हमेशा से उन्होंने भाजपा का समर्थन किया है। भारतीय जनता पार्टी में पुनः वापसी हुई है। सांसद आरके सिह पटेल ने कहा कि विनीत द्विवेदी व उनका पूरा परिवार पुराना भाजपाई परिवार है। इनकी पार्टी मे वापसी से संगठन को मजबूती मिलगी। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, जि...

चित्रकूट जिले की डिलौरा ग्राम पंचायत में दो करोड़ आठ लाख की लागत से बन रहे जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का काम ठप है।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिले की डिलौरा ग्राम पंचायत में दो करोड़ आठ लाख की लागत से बन रहे जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर का काम ठप है।  बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी से मांग की है कि सेंटर का काम जल्द शुरू कराया जाए। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग 22 जिलों में प्रदेश सरकार ने रिसोर्स सेंटर बनाए जाने की स्वीकृति दी थी। डिलौरा में जिला पंचायत के द्वारा रिसोर्स सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। रिसोर्स सेंटर बनाने के पीछे सरकार की मंशा है कि जिले के प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आदि इसी में कराई जाये। दिसम्बर से रिसोर्स सेंटर बनने का काम शुरू हुआ और अभी तक केवल दीवालें ही खड़ी हो पाई हैं। शहरी क्षेत्र की कान्हा गौशाला के नजदीक ही रिसोर्स सेंटर भी बन रहा है। दोनों योजनाओं में कार्य लगभग ठप है। यदि समय रहते योजनाओं को गति नहीं दी गई तो विधानसभा चुनाव के पूर्व इन्हें शुरू कर पाना असंभव होगा। बुन्देली सेना ने जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल से मांग की है कि जनहित ...

पूर्व माध्यमिक विद्यालय महारानी अवंती बाई रामनगर में ग्राम पंचायत प्रधान कामता प्रसाद चेक पंचायत सदस्य अंकुर चौधरी के हाथों द्वारा पजुकेंट गर्ल्स द्वारा टीम बालिकाओं को वितरण किया गया राशन किट व वाच्छता किट वित्तरण किया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रामनगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महारानी अवंती बाई रामनगर में ग्राम पंचायत प्रधान कामता प्रसाद चेक पंचायत सदस्य अंकुर चौधरी के हाथों द्वारा पजुकेंट गर्ल्स द्वारा टीम बालिकाओं को वितरण किया गया राशन किट व वाच्छता किट वित्तरण किया गया  चित्रकूट जिले के रामनगर ब्लॉक में एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा कोविड-19 राहत सामग्री समुदाय के स्वयसेवकों (टीम बालिकाओं) को जो बालिका शिक्षा को अपने गांव में घर-घर तक पहुंचाते हैं उन स्वयंसेवकों को राशन किट तथा स्वच्छता किट दिया गया । संस्था टीम बालिका को सहायता पहुंचा कर कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई दुश्वारियों को कम करने का प्रयास कर रही है राशन के साथ स्वच्छता किट और गेह आटा तेल नमक चावल चना दाल रिफाइंड तेल तुवर दाल लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया पाउडर कपड़े धोने तथा नहाने का साबुन आदि सामग्री जो दैनिक जीवन में उपयोग में ली जाती हैं। इस पहल के साथ संस्था ने कोरोनावायरस चैक्सीन संबंधित जागरूकता अभियान भी शुरू किया है रामनगर ...

राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प के तीसरे दिन आज 23 जून दिन बुधवार को 30 छात्र छात्राओं ने वैक्सीनेशन कराया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर  राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर चित्रकूट में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प के तीसरे दिन आज 23 जून दिन बुधवार को 30 छात्र छात्राओं ने वैक्सीनेशन कराया।  अवशेष सभी छत्रछात्राओं से अपेक्षा है वही राजकीय महाविद्यालय मानिकपुर के प्राचार्य डॉ दुर्गेश शुक्ला ने बच्चों से अपील की की दिनांक २६ जून तक महाविद्यालय में उपस्थित होकर वैक्सीनेशन पूर्ण करा लें।

नांदी चौराहा से टॉप-10 अभियुक्त राममिलन पुत्र प्यारेलाल निवासी धोबिन का पुरवा कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 01 किलो 100 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहाड़ी पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अवेधश कुमार मिश्रा थाना पहाड़ी के मार्गदर्शन में वरि0उ0नि0 तपेश कुमार मिश्रा तथा उनकी टीम द्वारा नांदी चौराहा से टॉप-10 अभियुक्त राममिलन पुत्र प्यारेलाल निवासी धोबिन का पुरवा कलवारा बुजुर्ग थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 01 किलो 100 ग्राम सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।.  अभियुक्त के विरूद्ध थाना पहाड़ी में धारा 08/20 एन डीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त राममिलन का आपराधिक इतिहास 1.मु0अ0सं0 92/18 धारा 8/20 एनडीपीएसएक्ट 2. मु0अ0सं0 44/16 धारा 3/25 आर्स एक्ट 3. मु0अ0सं045/16 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 4. मु0अ0सं0 274/16 धारा 60 आबकारी एक्ट 5. मु0अ0सं0 228/16 धारा 3/25 आर्स एक्ट थाना रैपुरा 6 मु0अ0सं0 417/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट 7. मु0अ0सं0 1123/17 धारा 393/411 भादवि0 थाना कर्वी 8 . मु0अ0सं0 1141/17 धारा एनडी पीएस एक्ट थाना कर्वी 9. मु0अ0सं0 171/18 धारा ...

आज मानिकपुर थाना जी आर पी को मिली बड़ी सफलता मोबाइल चोरी करने वाले दो चोरों को किया गया गिरफ्तार

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर  आज दिनांक 23.06.21 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय झांसी के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक  रेलवे महोदय के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक महोदय के नेतृत्व में थाना स्थानीय से निरीक्षक श्री दिलीप कुमार मिश्रा मय हमराह हे0का0 परवेज खान हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह , का0 विकास कुमार मिश्रा के रोकथाम जुर्म जरायम , संदिग्ध व्यक्ति , वस्तु में मामूर थे। दो व्यक्ति पी एफ नंबर 4 के सतना छो की तरफ बैठे थे जो पुलिस वालो को देख कर वह भागने लगे, जिसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया, जामा तलाशी लेने पर उक्त व्यक्ति के पास से 04 अदद मोबाइल क्रमश , अभियुक्त अर्जुन केशरवानी के कब्जे से रेडमी नीला रंग IMEL number  863824041970376 व IMEI number 863824041970384 व मोबाइल फोन सैमसंग गोल्डन कलर जिसका IMEI number 358461099707046 व IMEL number 358462099707044 व 350 रु0 नगद व दूसरे अभियुक्त सुरेश पाल के कब्जे से दो अदद मोबाइल फोन क्रमश: की पैड काले कलर का जिओ कम...

ग्राम पंचायत शिवरामपुर में ग्राम प्रधान प्रियंका जायसवाल प्रतिनिधि प्रमोद जायसवाल द्वारा शिवरामपुर बस स्टैंड के पास जन समस्या निवारण केन्द्र का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा फीता काट कर किया गया

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट शिवरामपुर ग्राम पंचायत शिवरामपुर में ग्राम प्रधान प्रियंका जायसवाल प्रतिनिधि प्रमोद  जायसवाल द्वारा शिवरामपुर बस स्टैंड के पास जन समस्या निवारण केन्द्र का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय द्वारा फीता काट कर किया गया यह पहली ग्राम सभा है जहाँ जनता की समस्याओं के समाधान के लिए स्थाई जन समस्या निवारण केन्द्र खोला गया है प्रधान पति प्रमोद जायसवाल ने कहा कि शिवरामपुर में गरीबों की संख्या अधिक है यहाँ समस्याओं का अम्बार है   गरीबों के कल्याण हेतु आवास,रोड नाली,अंत्योष्टि गृह,सहायता आदि सरकार की योजनाओं से वंचितों लोगों को लाभ दिलाने का आग्रह लोकनिर्माण राज्य मंत्री से किया जिसपर उन्होंने जल्द ही सूची माँगी है व समस्याओं का पूर्ण निस्तारण करवाने का आश्वाशन दिया शोभन सरकार ओम बाबा भाजपा मानिकपुर विधायक आनन्द शुक्ला जिलाध्यक्ष  चंद्रप्रकाश खरे उद्योग व्यापार संग...

एसडीएम मऊ नवदीप शुक्ल के निर्देशन में रामनगर में वैक्सीनेशन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रामनगर एसडीएम मऊ नवदीप शुक्ल के निर्देशन में रामनगर में वैक्सीनेशन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है । प्राथमिक विद्यालय रामनगर मे आज एसडीएम मऊ नवदीप शुक्ल के निर्देशन में रामनगर ग्राम प्रधान कामता प्रसाद व लेखपाल क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकुर चौधरी रामनगर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र की टीम व आशा आंगनवाड़ी द्वारा युवा मंगल दल के टीम वैक्सीनेशन हेतु विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है . सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन कैम्प शुरू होगा सभी रामनगर ग्रामवासियों से निवेदन है कि अपने और अपनों को वैक्सीन जरूर लगाएं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर इस विशेष कैम्प को सफल बनायें. सभी युवा साथियों से हमारी अपील है कि कोरोना से लड़ाई में बढ़कर आगे आएं और वैक्सीन लगवाकर अपना भविष्य सुरक्षित करें।

लोहदा साधन सहकारी समिति लिमटेड ग्राम सगवारा विकास खण्ड पहाड़ी में अनुज यादव सपा जिलाध्यक्ष चित्रकूट किसानो के साथ बैठे धरने पर।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहाड़ी लोहदा साधन सहकारी समिति लिमटेड ग्राम सगवारा विकास खण्ड पहाड़ी में अनुज यादव सपा जिलाध्यक्ष चित्रकूट किसानो के साथ बैठे धरने पर।  किसनो का 12 दिनों से अभी तक नही बिका गेंहू । लगातार बारिस होने से किसानों का गेहू हो रहा है बर्बाद ।  अधिकारियों की लापरवाही से किसानों के गेहू से लदे ट्रैक्टर में जामा गेंहू । किसानों ने केंद्र प्रभारी पर केंद में तास खेलने सहित और लगाये कई आरोप ।