पूर्व माध्यमिक विद्यालय महारानी अवंती बाई रामनगर में ग्राम पंचायत प्रधान कामता प्रसाद चेक पंचायत सदस्य अंकुर चौधरी के हाथों द्वारा पजुकेंट गर्ल्स द्वारा टीम बालिकाओं को वितरण किया गया राशन किट व वाच्छता किट वित्तरण किया गया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रामनगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय महारानी अवंती बाई रामनगर में ग्राम पंचायत प्रधान कामता प्रसाद चेक पंचायत सदस्य अंकुर चौधरी के हाथों द्वारा पजुकेंट गर्ल्स द्वारा टीम बालिकाओं को वितरण किया गया राशन किट व वाच्छता किट वित्तरण किया गया
चित्रकूट जिले के रामनगर ब्लॉक में एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा कोविड-19 राहत सामग्री समुदाय के स्वयसेवकों (टीम बालिकाओं) को जो बालिका शिक्षा को अपने गांव में घर-घर तक पहुंचाते हैं उन स्वयंसेवकों को राशन किट तथा स्वच्छता किट दिया गया । संस्था टीम बालिका को सहायता पहुंचा कर कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई दुश्वारियों को कम करने का प्रयास कर रही है राशन के साथ स्वच्छता किट और गेह आटा तेल नमक चावल चना दाल रिफाइंड तेल तुवर दाल लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया पाउडर कपड़े धोने तथा नहाने का साबुन आदि सामग्री जो दैनिक जीवन में उपयोग में ली जाती हैं। इस पहल
के साथ संस्था ने कोरोनावायरस चैक्सीन संबंधित जागरूकता अभियान भी शुरू किया है रामनगर में 34 चयनित टीम बालिकाओं (स्वयं सेवकों) को राशन वितरण किया है संस्था की जिला प्रबंधक सबनम सैफी और डिस्टिक प्रोग्राम ऑफिसर रमाकांत प्रजापति और ब्लॉक ऑफिसर वसीम खान व फील्ड कोऑर्डिनेटर सोहन लाल विश्वकर्मा गांव में अपने टीम के माध्यम से कोचिड़ 19 की जानकारी के बारे में पोस्टर और वीडियो पहुंचाने का काम कर रहे हैं। एजुकेट गर्ल्स एक गेर लाभकारी संस्था है जो भारत के ग्रामीण और शैक्षिक रूप से पिछड़े इलाकों में बालिकाओं की शिक्षा के लिए कार्य कर रही है सरकार के साथ साझेदारी में काम करते हुए एजुकेट गर्ल्स वर्तमान में राजस्थान मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 18000 से अधिक गांव में सफलतापूर्वक कार्यरत है। समुदाय स्वयं सेवकों की बड़ी संख्या को फौज बनाते हुए एजुकेट गर्ल्स स्कूल से वंचित बालक बालिकाओं की पहचान नामांकन और स्कूल में ठहराव बनाए रखने और सभी बालिका और बालक के लिए स्वच्छता और अंकगणितीय, हिंदी योग्यता में बुनियादी सुधार के लिए मदद करती है।
Comments
Post a Comment