गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु चित्रकूट पुलिस द्वारा 06 अलग-अलग टीमें बनाकर जंगलों में कॉम्बिंग की गयी.
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु चित्रकूट पुलिस द्वारा 06 अलग-अलग टीमें बनाकर जंगलों में कॉम्बिंग की गयी.
आँज दिनाँक-26.06.2021 को पुलिस. अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में डकैत गौरी गैंग की धरपकड़ हेतु 06 टीमों ने. जंगलों में कॉम्बिंग की. थाना रैपुरा सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक रैपुरा व उनकी टीम द्वारा गौरिहा व बिलहा के जंगलो में, श्रवण सिंह प्रभारी स्वाट टीम द्वारा थाना रैपुरा अंतर्गत चुरेह केसरुआ के जंगलों में, दीनदयाल सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा के नेतृत्व में
थाना पुलिस टीम एवं पीएसी बल द्वारा ददरी माफी व माढों बन्धा के जंगलों में तथा सुभाषचन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक मानिकपुर के नेतृत्व में थाना मानिकपुर पुलिस टीम के साथ खदरा के जंगलों में, संदीप कुमार पटेल चौकी प्रभारी सरैया द्वारा चौकी टीम के साथ रेउहाई के जंगलों में, रमेशचन्द्र प्रभारी निरीक्षक मारकुण्डी द्वारा पीएसी टीम के साथ अमरावती के जंगलो में गौरी यादव गैंग की धरपकड़ हेतु कॉम्बिंग की गयी।
Comments
Post a Comment