लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए आशा कार्यकत्रियो के साथ बैठक संपन्न हुई

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की अध्यक्षता में शिवरामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए आशा कार्यकत्रियो के साथ बैठक संपन्न हुई। 


आशाओ को सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए गए कि 0 से 1 वर्ष तक के शिशुओ, 1 से 5 वर्ष, एवं 5 से 12 वर्ष, 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए किट वितरण किया जा रहा है। जिनमें सबको अलग-अलग दवाइयां है। राज्य सरकार ने तीसरी लहर को देखते हुए यह कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कहा कि कार्य को सावधानीपूर्वक करें। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्य के लिए आशाओं को ही क्यों चुना गया। पुरुष वर्ग को क्यों नहीं चयन हुआ। उन्होंने बताया कि जिस सावधानी से आशाएं देखभाल कर सकती हैं वह पुरुष नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग व आशाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिससे नाम सदा याद रहेगा। उन्होंने सभी डाक्टरों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी प्रशंसा की। शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि निगरानी समितियां कार्य समय रहते हुए करना है। जिससे तीसरी लहर से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि गांव क्षेत्र में जाकर बच्चों के बारे में पूछे और जानकारी लेकर दवाओं का वितरण करें। रजिस्टर मेनटेन करें। उन्होंने कहा कि इसके लक्षण को देखकर ही किट दे। चार तरह की पैकेट है। जिसमें लक्षण युक्त को किट देना है। ग्रामीण क्षेत्रों में जाएं तो सफाई के बारे में बताएं। वैक्सीनेशन के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित करें। मांस्क का प्रयोग करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। लक्षण वाले रोगी को परिवार से अलग कर तत्काल जांच कराएं। साबुन से हाथ धोएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव, सीएचसी के अधीक्षक डॉ लखन स्वरूप गर्ग, डॉ उमेश निषाद, डॉ मृदुल तिवारी, डॉ मधु सिंह, डॉ लाल बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया