Posts

Showing posts from May, 2021

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों सहित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण को नियंत्रित करने के उद्देश्य से एक जून से अग्रिम आदेश तक सांयकाल सात से प्रातः सात बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू तथा शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी के दौरान पूर्णतया कोरोना कर्फ्यू का अनुपालन कराने के संबंध में व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों सहित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई  जिलाधिकारी ने व्यापार संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि कोविड कन्टेनमेंट जोन को छोड़कर दुकान बाजार प्रातः सात से सायं सात बजे तक पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक खुलेगी। शनिवार एवं रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। इस दौरान पूर्णतया कोरोना कर्फ्यू होगा। जिसके कारण आवश्यक सेवाएं जैसे दूध, फल, सब्जी, दवाएं चिकित्सालय, मेडिकल आदि को छोड़कर शेष दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दुकानों पर दुकानदार व स्टाफ द्वारा मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी एवं सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश...

चित्रकूट धाम में श्रीराम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा 19वें दिन भी जारी रही भोजन सेवा भगवान श्री राम की नगरी चित्रकूट धाम में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा 19वें दिन भी नि:शुल्क भोजन वितरण की सेवा जारी रही ।

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट धाम में श्रीराम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा 19वें दिन भी जारी रही भोजन सेवा भगवान श्री राम की नगरी चित्रकूट धाम में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा 19वें दिन भी नि:शुल्क भोजन वितरण की सेवा  जारी रही । आज शनिवार को 19वें दिन तरौंहा चमरौडी,भौंरी,लोढ़वारा मुख्यालय के खटकाना चमरौडी बस्ती छोटा खटकाना आदि छेत्र में जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवाया गया ।  प्रतिदिन लगभग 1000 पात्रों तक रसोई का भोजन पहुँचाया जा रहा है कोरोना काल के समय से अभी तक पका भोजन सूखा भोजन विटामिन सी की दवा आक्सीजन मास्क सेनेटाइजर,इत्यादि लगभग 51000 जरूरतमन्दों तक मदद पहुँचाई जा चुकी है यह कार्य 31 मई लॉक डाउन तक चलेगा ।   इस मौके पर प्रमुख रूप से रसोई संचालक/समाजसेवी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता,भोजन वितरण भंडारण कार्य में,मण्डल महामन्त्री शेशू जायसवाल,रुक्मणी सेवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार,मण्डल संगठन मंत्री गो...

चित्रकूट मानिकपुर जि आर पी थाना ने पकड़ा 1लाख 25 हजार इनामी अभियुक्त

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाए गए अभियान के  क्रम में दिनांक 30/5/2021 को समय 7: 35 में अभियुक्त अनिल उर्फ प्रभु मण्डल पुत्र बिरजू मण्डल नि0 ग्राम बिरनाडाबर थाना जमुआं चिल्ली जिला गिरडीह ( झारखण्ड ) को मु0अ0सं0 50/13 धारा 363/366/376 भादवि थाना लिम्बापत जिला सूरत ( गुजरात ) को उ0नि0 श्री जयसुख बीजत भाई व कां0 घनश्याम द्वारा अभियुक्त को झारखण्ड से गिरफ्तार कर गुजरात ले जाते समय दिनांक 22.05.2013 को ट्रेन होली डे ए0 से पुलिस अभिरक्षा से थाना जीआरपी मानिकपुर क्षेत्र में कूदं कर भाग जाने के संबंध में थाना जीआरपी  मानिकपुर में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 124/13 धारा 224 भादवी पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में अभियुक्त की तलाश के सारे प्रयास निरर्थक रहने के कारण उक्त अभियोग में दिनांक 21/05/2014 को मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया । करीब 08 वर्षों से अभियुक्त नाम पता बदल बदल कर अलग-अलग स्थानों सूरत , चंडीगढ़ ,...

धर्म नगरी चित्रकूट-धाम में श्रीराम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा 18वें दिन भी भोजन सेवा हुई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण की सेवा प्रतिदिन जारी है

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट धर्म नगरी चित्रकूट-धाम में श्रीराम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा 18वें दिन भी भोजन सेवा हुई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण की सेवा प्रतिदिन जारी है  आज शुक्रवार 18वें दिन भौंरी,लोढ़वारा,मुख्यालय के खटकाना,चमरौडी बस्ती,छोटा खटकाना, आदि छेत्र में जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवाया गया । रसोई का संचालन शंकर बाज़ार कर्वी से किया जा रहा है निरंतर जरूरतमन्दों की भूंख मिटाने का प्रयास किया जा रहा है  इस मौके पर प्रमुख रूप से रसोई संचालक/समाजसेवी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन  शानू गुप्ता,भोजन वितरण भंडारण कार्य में समाजसेवी प्रदीप शिवहरे,मण्डल महामन्त्री शेशू जायसवाल,रुक्मणी सेवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार,मण्डल संगठन मंत्री गोलू पौहरिया वरिष्ठ व्यवसाई पंकज गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल,नगर अध्यक्ष संजय सोनी,जिला मन्त्री संतोष गुप्ता,आशीष सोन...

चित्रकूट मऊ अतिशीघ्र अब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ की स्थिति बदलेगी।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ अतिशीघ्र अब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ की स्थिति बदलेगी। आज अपनी मऊ-मानिकपुर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ का मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ निरीक्षण किया। उन्होने बताया की एक डिजिटल एक्स-रे मशीन, 10 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 30 नये ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड की संभावित तीसरी लहर की दृष्टि से बच्चों एवं बड़ों के लिये 30 आधुनिक बेड, डिलेवरी वार्ड में नवीन बेड, नवजात बच्चों के लिये नयी फोटो थेरेपी मशीनें, सभी शौचालय का पुनर्निर्माण, स्वक्षता, रंग रोगन, तीमारदारों के बैठने के लिये शेड निर्माण, बाहर सार्वजनिक शौचालय आदि प्रस्तावित किया।

घर में सो रहे युवक की पत्थरों से कुछ कर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है हत्या के बाद मृतक की पत्नी अपने दूध मोहे बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गई है ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में घर में सो रहे युवक की पत्थरों से कुछ कर निर्मम हत्या कर देने का मामला सामने आया है हत्या के बाद मृतक की पत्नी अपने दूध मोहे बच्चे को लेकर मौके से फरार हो गई है ।  मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के फरासन टोला मोहल्ले का है मृतक की मां ने आरोप लगाते हुए बताया है कि होरीलाल नाम का व्यक्ति ड्राइविंग करके अपना भरण पोषण करता था कल शाम को मृतक की पत्नी किसी अज्ञात व्यक्ति को अपना ममेरा भाई बना कर अपने घर लाई थी और शाम को साथ में खाना भी खाए थे आज जब सुबह उसका मृतक बेटा घर के बाहर नहीं निकला तो वह उसको अंदर कमरे में देखने गई तो उसका बेटा खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला और मृतक की पत्नी व उसका ममेरा भाई भी घर से गायब नजर आए जिसके बाद मृतक की मां ने पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पहुंची शहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है  वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय का कहना है कि मृतक की मां की...

26/05/2021/ प्रेस-नोट 15वें दिन श्री राम अन्नपूर्णा रसोई से भगवान कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में भोजन वितरण हुआ

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 26/05/2021/ प्रेस-नोट 15वें दिन श्री राम अन्नपूर्णा रसोई से भगवान कामतानाथ परिक्रमा मार्ग में भोजन वितरण हुआ ।  बैसाखी पूर्णिमा पर पवित्र तीर्थ चित्रकूट धाम में श्रीराम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा कोरोना संकट के समय आज 15वें दिन कामदगिरि परिक्रमा मार्ग में साधु संतो भिक्षुओं को पूड़ी सब्जी व बेजुबान बन्दरों गायों को मीठी पूड़ीयां पुआ खिलाया गया ।   समाजसेवियों द्वारा कुन्टलों भोजन का वितरण प्रतिदिन करवाया जा रहा है यह सेवा निरंतर जारी है पका भोजन,सूखा भोजन,विटामिन सी की दवा आक्सीजन  इत्यादि वस्तुओं से जरूरतमन्दों की सेवा की जा रही है प्रतिदिन नि:शुल्क भोजन सेवा गरीब ,असहाय,निराश्रितों, दिव्यांगों,तथा जरूरतमन्दों तक टीम द्वारा पहुंचाई जा रही है  इस मौके पर प्रमुख रूप से कामतानाथ मन्दिर के सन्त मदन गोपाल दास जी रसोई संचालक/समाजसेवी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता,आरएसएस...

सरधुवा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोरोना काल के इस संकट काल में प्रधानमंत्री गरीब अन्य योजना का अनाज निशुल्क वितरण करते प्रदेश सरकार के मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट सरधुवा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कोरोना काल के इस संकट काल में प्रधानमंत्री गरीब अन्य योजना का अनाज निशुल्क वितरण करते प्रदेश सरकार के मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय  साथ में भाजपा जिला महामंत्री आलोक पांडे वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव एसडीएम राजबहादुर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजापुर शिव प्रकाश डीएसओ डीआर सिंह यादव मंत्री पी आर ओ नीरज गर्ग व पुष्पेंद्र सिंह: इस मौके पर ग्रामीणों को मंत्री जी ने कोरोना के प्रति जागरूक भी किया और कोरोना खात्मा के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया ।

12वें दिन भी श्री राम अन्नपूर्णा रसोई से जरुरतमंदो को हुआ भोजन वितरण

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 23/05/2021  12वें दिन भी श्री राम अन्नपूर्णा रसोई से जरुरतमंदो को हुआ भोजन वितरण चित्रकूट/ धाम- मुख्यालय के शंकर बाजार में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई से कोरोना संकट काल के समय प्रतिदिन, दिव्यांग, गरीब निराश्रित,असहायों को नि:शुल्क भोजन वितरण कार्य जारी है  12 वें दिन भी टीम द्वारा अति गरीब बस्तियों में जरूरतमन्दों को तरौंहा चमरौडी भौंरी,कर्वी खटकाना,छोटा खटकाना, हरिजन बस्ती,पहाड़ी छेत्र,आदि बस्तियों में नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया ।  दिव्यांग,निराश्रितों को सूखा भोजन ,जरूरतमन्दों को विटामिन सी दवा,आक्सीजन,आदि जरूरती वस्तुओं से मदद का प्रयास निरन्तर जारी है चित्रकूट धाम के ब्रम्हचर्य स्कूल के पास कर्वी में रसोई का संचालन किया जा रहा है  इस मौके पर कामतानाथ मंदिर के सन्त पूज्य मदन गोपाल दास जी ने रसोई पहुंचकर भोग लगवाया व कार्य की सराहना की,प्रमुख रूप से रसोई संचालक समाजसेवी व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्री...

राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत चकौध के उचित दर विक्रेता श्याम सुंदर के यहां

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने विकासखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत चकौध के उचित दर विक्रेता श्याम सुंदर के यहां  पहुंचकर अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निःशुल्क खाद्यान्न का राज्यमंत्री ग्राम वासियों से कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत प्रदेश के अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को माह मई और जून के लिए 5 किलो प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क खाद्यान्न दिया गया है जिसका आप लोग 31 मई 2021 तक प्रत्येक दशा में उठान कर ले ताकि आपको कोई कार्य न मिलने के कारण भोजन की समस्या न हो, कहां की आज ग्राम पंचायत चकौध में खाद्यान्न का वितरण कराया गया तथा स्टाक भी चेक किया गया, कहां की कोरोना काल में अगर किसी को कोई कार्य नहीं मिलता है  तो उन्हें भोजन का संकट ना रहे इसके लिए प्रधानमंत्री ने यह व्यवस्था लागू...

11वाँ दिन 22/05/2021प्रेस-नोट चित्रकूट/धाम- श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा कोरोना संकट के समय प्रतिदिन गरीब निराश्रित,असहायों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट 11वाँ दिन 22/05/2021प्रेस-नोट चित्रकूट/धाम- श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा कोरोना संकट के समय प्रतिदिन गरीब निराश्रित,असहायों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है 11 वें दिन भी टीम द्वारा अति गरीब बस्तियों में जरूरतमन्दों को भौंरी,कर्वी के खटकाना, छोटा खटकाना, हरिजन बस्ती,पहाड़ी छेत्र,आदि बस्तियों में नि:शुल्क भोजन वितरण किया गया । यह कार्य लॉक डाउन तक जारी रहेगा इसके साथ ही दिव्यांग,निराश्रितों को सूखा भोजन ,जरूरतमन्दों को विटामिन सी दवा,आक्सीजन,आदि जरूरती वस्तुओं से मदद का प्रयास निरन्तर जारी है चित्रकूट धाम के मुख्यालय कर्वी ब्रम्हचर्य स्कूल के पास रसोई का संचालन किया जा रहा है  इस मौके पर प्रमुख रूप से  रसोई संचालक समाजसेवी व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता, भोजन वितरण भंडारण कार्य में मण्डल संगठन मंत्री गोलू पौहरिया, मण्डल महामन्त्री  शेशू जायसवाल,जिला कोषाध्यक्ष सुनील...

अनियंत्रित ओवर लोड टैम्पो के विद्युत पोल से टकराने से डेढ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अनियंत्रित ओवर लोड टैम्पो के विद्युत पोल से टकराने से डेढ दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल। रास्ते से गुजर रहे लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री चन्द्रिका उपाध्याय के प्रयास से बची घायलो की जान।मंत्री ने तत्काल एम्बुलेंस और सदर कोतवाली पुलिस को बुलाकर घायलो को जिला अस्पताल में कराया भर्ती।  मंत्री की सूचना पर एलर्ट स्वास्थ्य विभाग ने शुरू किया घायलो का त्वरित इलाज।कर्वीराजापुर राजमार्ग में लोढ़वारा के पास हुई घटना।

धर्मनगरी चित्रकूट धाम के अति गरीब बस्तियों में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा प्रतिदिन लगभग एक हजार लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है

Image
 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट नौवाँ दिन..20/05/2021 चित्रकूट-धाम/ धर्मनगरी चित्रकूट धाम के अति गरीब बस्तियों में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा प्रतिदिन लगभग एक हजार लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है कोरोना काल में नौवें दिन भी टीम द्वारा जरूरतमन्दो को कर्वी नगर छेत्र में ,तरौंहा,खटकाना, हरिजन बस्ती,छोटा खटकाना, भौंरी,पहाड़ी छेत्र आदि बस्तियों में गरीबों को भोजन वितरण किया गया । रसोई संचालक समाजसेवी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने बताया कि  दिनांक 12/05/2021 से रसोई की सुरुवात हुई तब से आज तक लगभग दस हजार लोगों को भोजन वितरण हो चुका है तथा निरंतर लॉक डाउन तक वितरण कार्य जारी रहेगा  इसके अलावा सूखा खाद्यान्न,विटामिन सी की दवा,आक्सीजन,आदि वस्तुओं से जरूरतमंदों  की सेवा हो रही है शंकर बाज़ार ब्रम्हचर्य स्कूल के पास से रसोई का संचालन किया जा रहा है।  इस मौके पर प्रमुख रूप से आर एस एस के जिला...