चित्रकूट मानिकपुर जि आर पी थाना ने पकड़ा 1लाख 25 हजार इनामी अभियुक्त

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उ0प्र0 महोदय द्वारा चलाए गए अभियान के



 क्रम में दिनांक 30/5/2021 को समय 7: 35 में अभियुक्त अनिल उर्फ प्रभु मण्डल पुत्र बिरजू मण्डल नि0 ग्राम बिरनाडाबर थाना जमुआं चिल्ली जिला गिरडीह ( झारखण्ड ) को मु0अ0सं0 50/13 धारा 363/366/376 भादवि थाना लिम्बापत जिला सूरत ( गुजरात ) को उ0नि0 श्री जयसुख बीजत भाई व कां0 घनश्याम द्वारा अभियुक्त को झारखण्ड से गिरफ्तार कर गुजरात ले जाते समय दिनांक 22.05.2013 को ट्रेन होली डे ए0 से पुलिस अभिरक्षा से थाना जीआरपी मानिकपुर क्षेत्र में कूदं कर भाग जाने के संबंध में थाना जीआरपी


 मानिकपुर में अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 124/13 धारा 224 भादवी पंजीकृत किया गया । विवेचना के क्रम में अभियुक्त की तलाश के सारे प्रयास निरर्थक रहने के कारण उक्त अभियोग में दिनांक 21/05/2014 को मफरूरी में आरोप पत्र प्रेषित किया गया । करीब 08 वर्षों से अभियुक्त नाम पता बदल बदल कर अलग-अलग स्थानों सूरत , चंडीगढ़ , फतेहाबाद ( हरियाणा ) में रह रहा था । 


जिसकी गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग मुरादाबाद/झांसी महोदय द्वारा ₹25000 व श्रीमान पुलिस महा निरीक्षक रेलवे लखनऊ/प्रयागराज महोदय के द्वारा ₹100000 का इनाम घोषित किया गया था ।  थाना जीआरपी मानिकपुर के उपरोक्त पुलिस बल द्वारा कठिन परिश्रम व अवर्णीनीय  प्रयास व अदम्य साहस से आज दिनांक 30 मई 2021 दिन रविवार को रेलवे स्टेशन मानिकपुर से अभियुक्त उपरोक्त की सर्विलांस टीम व मुखबिर की सूचना पर ₹125000 के इनामी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । 


उसे जेल भेजा जा रहा है । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम 1. Sho अरविंद कुमार सरोज 2. उ0नि0 विषय देव बुंदेला 3. उ0नि0 हरि ओम मिश्रा 4. हे0कां0 परवेज खान 5.हे0कां0 मु0 कलीम खान 6. कां0 हेमंत कुमार 7. कां0 बृजेश कुमार 8. कां 0 अरविंद कुमार 9. हे0कां0  राजीव कुमार (सर्विलांस टीम ) 10. हे0कां0 पंकज कुमार (सर्विलांस टीम )11.कां0 हिमांशु त्रिपाठी (सर्विलांस टीम)





Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया