धर्मनगरी चित्रकूट धाम के अति गरीब बस्तियों में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा प्रतिदिन लगभग एक हजार लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है

 डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट नौवाँ दिन..20/05/2021 चित्रकूट-धाम/ धर्मनगरी चित्रकूट धाम के अति गरीब बस्तियों में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा प्रतिदिन लगभग एक हजार लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरण किया जा रहा है


कोरोना काल में नौवें दिन भी टीम द्वारा जरूरतमन्दो को कर्वी नगर छेत्र में ,तरौंहा,खटकाना, हरिजन बस्ती,छोटा खटकाना, भौंरी,पहाड़ी छेत्र आदि बस्तियों में गरीबों को भोजन वितरण किया गया ।


रसोई संचालक समाजसेवी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने बताया कि  दिनांक 12/05/2021 से रसोई की सुरुवात हुई तब से आज तक लगभग दस हजार लोगों को भोजन वितरण हो चुका है तथा निरंतर लॉक डाउन तक वितरण कार्य जारी रहेगा


 इसके अलावा सूखा खाद्यान्न,विटामिन सी की दवा,आक्सीजन,आदि वस्तुओं से जरूरतमंदों  की सेवा हो रही है शंकर बाज़ार ब्रम्हचर्य स्कूल के पास से रसोई का संचालन किया जा रहा है।


 इस मौके पर प्रमुख रूप से आर एस एस के जिला प्रचारक राजकुमार पूर्व जिला संचालक अशोक द्विवेदी रसोई संचालक राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता,वितरण भंडारण कार्य में प्रमुख रूप से मण्डल संगठन मन्त्री गोलू 


पौहरिया,मण्डल महामन्त्री युवा शेशू जायसवाल,रुक्मणी सेवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार व उनकी पूरी टीम स्वतंत्र गुप्ता,आशीष सोनी,रवि गुप्ता, आदि लोगों की भूंख मिटाने के प्रयास में लगे हैं । जरूरतमंद व्यक्ति भोजन समय 1 बजे से 5 बजे तक व किसी भी समस्या हेतु इन नंबरों में सम्पर्क करें 


9451519007,9415437923,7408750528,9044010528,9889407563
🙏राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन चित्रकूट ।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया