चित्रकूट मऊ अतिशीघ्र अब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ की स्थिति बदलेगी।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ अतिशीघ्र अब सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ की स्थिति बदलेगी।
आज अपनी मऊ-मानिकपुर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मऊ का मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ निरीक्षण किया। उन्होने बताया की एक डिजिटल एक्स-रे मशीन, 10 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर, 30 नये ऑक्सीजन सिलेंडर, कोविड की संभावित तीसरी लहर की दृष्टि से बच्चों एवं बड़ों के लिये 30 आधुनिक बेड, डिलेवरी वार्ड में नवीन बेड, नवजात बच्चों के लिये नयी फोटो थेरेपी मशीनें, सभी शौचालय का पुनर्निर्माण, स्वक्षता, रंग रोगन, तीमारदारों के बैठने के लिये शेड निर्माण, बाहर सार्वजनिक शौचालय आदि प्रस्तावित किया।
Comments
Post a Comment