धर्म नगरी चित्रकूट-धाम में श्रीराम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा 18वें दिन भी भोजन सेवा हुई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण की सेवा प्रतिदिन जारी है

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यू पी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट धर्म नगरी चित्रकूट-धाम में श्रीराम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा 18वें दिन भी भोजन सेवा हुई मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट में श्री राम अन्नपूर्णा रसोई द्वारा नि:शुल्क भोजन वितरण की सेवा प्रतिदिन जारी है


 आज शुक्रवार 18वें दिन भौंरी,लोढ़वारा,मुख्यालय के खटकाना,चमरौडी बस्ती,छोटा खटकाना, आदि छेत्र में जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवाया गया । रसोई का संचालन शंकर बाज़ार कर्वी से किया जा रहा है निरंतर जरूरतमन्दों की भूंख मिटाने का प्रयास किया जा रहा है  इस मौके पर प्रमुख रूप से रसोई संचालक/समाजसेवी राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन


 शानू गुप्ता,भोजन वितरण भंडारण कार्य में समाजसेवी प्रदीप शिवहरे,मण्डल महामन्त्री शेशू जायसवाल,रुक्मणी सेवा संस्थान के संस्थापक अतुल कुमार,मण्डल संगठन मंत्री गोलू पौहरिया वरिष्ठ व्यवसाई पंकज गुप्ता,जिला कोषाध्यक्ष सुनील जायसवाल,नगर अध्यक्ष संजय सोनी,जिला मन्त्री संतोष गुप्ता,आशीष सोनी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविराज अग्रहरि, उपाध्यक्ष अतुल अग्रहरि,मण्डल सचिव विनोद आर्य,संगठन मन्त्री अमित काजू गुप्ता, और भूख मुक्त भारत की पूरी टीम रोहित,दीपक,वेदिका,अनीता नीलम अमन,अनुराग,अंकुर, व शुभम कुमार गुप्ता,रवी गुप्ता,राजाराम,लोगों की भूंख मिटाने के प्रयास में लगे है ।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया