मां मंदाकिनी पयस्थानी नदी पुन जीवन हेतु नदी अहिंसा मार्च समाजसेवी अभिमन्यु ने रखी प्रमुख मांगें
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मां मंदाकिनी पयस्थानी नदी पुन जीवन हेतु नदी अहिंसा मार्च समाजसेवी अभिमन्यु ने रखी प्रमुख मांगें चित्रकूट- मां मंदाकिनी पयस्वनी नदी के पुनर्जीवन, अविरलता व निर्मलता को लेकर समाजसेवियों द्वारा अहिंसा मार्च की शुरुआत की गई है जिसमें सर्वोदय सेवा संस्थान के निदेशक अभिमन्यु की अगुवाई में मां मंदाकिनी नदी को पुनर्जीवन देने हेतु अथक प्रयास किए जा रहे हैं मां मंदाकिनी नदी में फैली गंदगी को लेकर अभिमन्यु ने कहा कि मां मंदाकिनी नदी से लगभग दो से तीन लाख लोगों को पीने का पानी मिल पा रहा है लेकिन गंदगी के कारण लोग गंदा पानी पीकर बीमार हो रहे हैं मां मंदाकिनी नदी का पानी पीने वाले लोगों में जो लोग सामर्थ है वह आर ओ से फिल्टर कर पानी पीकर जीवन यापन कर रहे हैं वहीं गरीब लोगों के पास पानी फिल्टर करने का कोई साधन नहीं होने के कारण दूषित व गंदा पानी पीने को मजबूर हैं चित्रकूट आस्था का केंद्र है जहां पर हर माह श्रद्धालुओं का बड़ी मात्रा में आना जाना लगा रहता है लेकिन इस तीर्थ स्थल पर आने वाल...