चित्रकूट कलेक्ट्रेट का ग्रामीणों ने घेराव किया।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कलेक्ट्रेट का ग्रामीणों ने घेराव किया।
सोमवार को आक्रोशित लोगों ने कोटेदार पर राशन देने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाकर हंगामा किया। राजापुर तहसील के देहरुछ माफी मजरा भुजौली के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंच गए। लोगों का कहना था कि कोटेदार भवानीदीन तीन महीने से उनको राशन नहीं दे रहा। साथ ही धमकाता है कि तुम लोग चाहे जहां शिकायत मेरी कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकते हो।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वह पहुंचकर कोटेदार से पैसा लेकर दो-चार लोगों को राशन बंटवा दिया। वहां पहुंचे अधिकारी ने कहा कि अब राशन खत्म हो गया है अगले महीने मिलेगा। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने आज फिर से जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया। बता दें, शुक्रवार को ग्रामीणों ने डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला से मामले की शिकायत की थी। जिस पर अधिकारी जांच करने गए थे। लेकिन अधिकारी ने अगले महीने राशन लेने आने को कहा।
3 महीने से कोटेदार नहीं बांट रहा खाद्यान्न
देहरुछ माफी मजरा भुजौली के नीरज कुमार, शिवप्रसाद, लल्लू, बबुली, रमाशंकर, पार्वती, चुनकी, सनत, निर्मला, श्यामलाल, गरीबिया, गीता, सुरजी, कलावती, शिवकुमार,तेरशिया, नैपाली, रुकमिनिया आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इनका कहना था कि कोटेदार भवानीदीन द्वारा तीन महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा पांच यूनिट के कार्ड में दो यूनिट गल्ला देता है। कोटेदार धमकी देता है। गांववालों ने कहा कि वे गरीब हैं और कोटे के गल्ले से ही परिवार का भरण-पोषण होता है। इन लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि कोटेदार उनसे गाली-गलौज करता है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को मामले की जांच के निर्देश दिए। उन्होंने गांववालों को आश्वासन दिया कि उनको नियमित और पूरा राशन मिलेगा।
Comments
Post a Comment