चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक शधवल जायसवाल की उपस्थिति में राम घाट स्थित खोया पाया केंद्र दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय साधु-संतों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक शधवल जायसवाल की उपस्थिति में राम घाट स्थित खोया पाया केंद्र दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय साधु-संतों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने साधु संतों से कहा कि यह दीपावली मेला पौराणिक मेला है जो सदियों से चला आ रहा है पूर्व वर्षों की भांति पूरे मनोयोग के साथ मेला को सकुशल संपन्न कराया जाएगा मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई है कहा कि मेला एक सरकारी प्रयास से नहीं सामूहिक प्रयास से सफल होता है श्रद्धालु जिस भावना के साथ वह पूजा पाठ करने यहां आते हैं तो वह तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट से अपने घर पर सकुशल पहुंचे यह हम आप लोग सुनिश्चित करें मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर तथा जोन बनाए गए है वहां पर अधिकारियों की तैनाती की गई है इसके अलावा पार्किंग स्थलों, पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि सभी सुविधाएं मे...