Posts

Showing posts from October, 2021

चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक शधवल जायसवाल की उपस्थिति में राम घाट स्थित खोया पाया केंद्र दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय साधु-संतों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल तथा पुलिस अधीक्षक शधवल जायसवाल की उपस्थिति में राम घाट स्थित खोया पाया केंद्र दीपावली मेला को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय साधु-संतों एवं संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।  जिलाधिकारी ने साधु संतों से कहा कि यह दीपावली मेला पौराणिक मेला है जो सदियों से चला आ रहा है पूर्व वर्षों की भांति पूरे मनोयोग के साथ मेला को सकुशल संपन्न कराया जाएगा मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ भी बैठक की गई है कहा कि मेला एक सरकारी प्रयास से नहीं सामूहिक प्रयास से सफल होता है श्रद्धालु जिस भावना के साथ वह पूजा पाठ करने यहां आते हैं तो वह तीर्थ क्षेत्र चित्रकूट से अपने घर पर सकुशल पहुंचे यह हम आप लोग सुनिश्चित करें मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सेक्टर तथा जोन बनाए गए है  वहां पर अधिकारियों की तैनाती की गई है इसके अलावा पार्किंग स्थलों, पूरे मेला क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि सभी सुविधाएं मे...

आधुनिक मशीनों का प्रयोग करने की दृष्टि से आज परिक्रमा स्थल पर मशीनों का लोकार्पण सम्पन्न हुआ ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आधुनिक मशीनों का प्रयोग करने की दृष्टि से आज परिक्रमा स्थल पर मशीनों का लोकार्पण सम्पन्न हुआ ।   भगवान राम साढ़े ग्यारह वर्ष तक कामदगिरि पर्वत पर रह रहे थे। ये पर्वत पूरे विश्व के हिंदुओं की आस्था का केंद्र है।  बड़ी संख्या में लोग पैदल तथा लेट कर इस पर्वत की परिक्रमा करते है। परिक्रमा की सफाई का कार्य सफाई कर्मियों द्वारा किया जा रहा था और अच्छी स्वच्छता और सफाई के लिए आधुनिक मशीनों का प्रयोग करने की दृष्टि से आज परिक्रमा  स्थल पर मशीनों का लोकार्पण सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष भाजपा चित्रकूट श्री चंद्रप्रकाश खरे , बांदा चित्रकूट सांसद माननीय श्री आरके सिंह  पटेल, चेयर मैन नगर पालिका कर्वी श्री नरेंद्र गुप्ता जी , जिलाधिकारी चित्रकूट श्री सुभ्रांत शुक्ला  ,  उप जिलाधिकारी  श्रीमती पूजा यादव व पर्यटन अधिकारी चित्रकूट श्री शक्ति सिंह उपस्थित रहे।

जनपद के समस्त थाना/चौकियों में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता एवं अखण्डता की शपल दिलायी गयी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जनपद के समस्त थाना/चौकियों में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता एवं अखण्डता की शपल दिलायी गयी  आज दिनाँक-31.10.2021 को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय द्वारा पुलिस लाइन्स में, क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम द्वारा थाना मऊ में, क्षेत्राधिकारी राजापुर एसपी सोनकर द्वारा थाना राजापुर में तथा जनपद के समस्त  थाना/चौकियों में सम्बन्धित थाना/चौकी प्रभारी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा समस्त अधि0/ कर्मचारीगणों को राष्टीय एकता अखण्डता की शपथ दिलायी गयी।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर पुलिस कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता एवं अखण्डता की शपल दिलायी गयी

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर पुलिस कार्यालय में अधिकारियों/कर्मचारियों को एकता एवं अखण्डता की शपल दिलायी गयी  आज दिनाँक-31.10.2021 को लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी  के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तथा कार्यालय में नियुक्त समस्त अधि0/कर्मचारीगणों को राष्टीय एकता अखण्डता की शपथ दिलायी गयी।  इस अवसर पर शैलेन्द्र कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक सुमेर सिंह, , वाचक पुलिस अधीक्षक, श्री अजीत कुमार सिंह, प्रधान लिपिक श्री आलोक कुमार सिंह, प्रभारी आंकिक  शाखा, प्रभारी डीसीआरबी, प्रभारी मीडिया सेल, पीआरओ0 एवं कार्यालय में नियुक्त समस्त अधि0 /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पिछले चार दसक से भी ज्यादा वर्षों से पाठा में चले रहे दस्युओं के आतंक का दस्यु गौरी यादव के मारे जाने के बाद पूरी तरह खत्म हो गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पिछले चार दसक से भी ज्यादा वर्षों से पाठा में चले रहे दस्युओं के आतंक का दस्यु गौरी यादव के मारे जाने के बाद पूरी तरह खत्म हो गया। जिले के सभी खूंखार डकैत रहे दस्यु ददुआ और दस्यु ठोकिया को मारने के बाद आखिरी बचे डकैत गौरी यादव को ठोकने का सेहरा भी एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश के सिर में बंधा।  एसटीएफ के हाथों ढेर हुए साढ़े पांच लाख के इनामियाँ डकैत दस्यु गौरी यादव के ऊपर चार दर्जन से अधिक आपराधिक मामले उ0प्र0 व म0प्र0 में दर्ज है।इसके पास से एक एके 47,एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल,एक 12 बोर सिंगल बैरल,315 बोर का एक कट्टा,एक मैगजीन व 150 से ज्यादा कारतूस व एक मोबाइल बरामद हुआ है।  शुक्रवार की देर रात बहिलपुरवा थानाक्षेत्र में स्थित मांडव बांध में एसटीएफ से हुई मुठभेड़ में मारा गया दस्यु गौरी यादव का मानिकपुर क्षेत्र में काफी आतंक हुआ करता था।  उसकी माँ राजरानी पत्नी बाबू लाल यादव निवासी बड़ी बेलहरी थाना बहिलपुरवा की माने तो उसका बेटा गौरी क...

चित्रकूट आज दिनाँक 29.10.2021 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनाँक 29.10.2021 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना गया  तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों को बताया गया कि आप अपनी शिकायत जनसुनवाई आपके द्वार  के तहत मो0नं0 8810747614 पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी कर सकते है, आप लोगों को दूर दराज से यहां तक नहीं आना पडेगा, आपकी शिकायत  वीडियो कॉलिंग पर ही सुन ली जायेगी तथा निस्तारण कराया जायेगा, जिससे आप लोगों को समय की तथा आर्थिक बचत होगी इस जनसुनवाई आपके द्वार के तहत वीडियो कॉलिंग से प्राप्त  शिकायतों को भी सुना गया एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

SHO पहाड़ी द्वारा दहेज हत्या के 03 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट SHO पहाड़ी द्वारा दहेज हत्या के 03 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया  पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रामाश्रय यादव तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 155/21 धारा 498ए/304बी भादवि0 व 34 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्त अजय कनौजिया 2. नन्हा पुत्र झिलुवा निवासी रमयापुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट तथा मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 136/21 धारा 498ए/304बी भादवि व 34 डीपी एक्ट के वांछित अभियुकत् आनन्द मिश्रा पुत्र शिवसागर मिश्रा निवासी गौतम पुरवा मजरा पचोखर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।

चौकी सीतापुर पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट चौकी सीतापुर पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में वाँछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी  हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी सीतापुर उ0नि0 रामवीर सिंह तथा उनकी टीम द्वारा धारा 272 भादवि0 व 60 आबकारी अधिनियम के वारण्टी अभियुक्त रिंकू पुत्र केशन निवासी टिकोरा कपसेठी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम 1. चौकी प्रभारी सीतापुर उ0नि0 रामवीर सिंह 2. उ0नि0 देवेन्द्र ओझा 3. आरक्षी प्रकाश मिश्रा 

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विकास दीपोत्सव 2021 मेले का आयोजन पुरानी कोतवाली करबी के पास किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विकास दीपोत्सव 2021 मेले का आयोजन पुरानी कोतवाली करबी के पास किया गया।   जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, जिला अध्यक्ष भाजपा चंद्र प्रकाश खरे, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल, उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया गया। मेले में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा रंगोली बनाई गई, मेले में विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए। मेले में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गीत नाट्य विभाग द्वारा पंजीकृत दाल मां भगवती लोकगीत पार्टी एवं जादूगर अरुण अरुण कुमार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। 

पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री एवं रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक थाना भरतकूप के मार्गदर्शन में उ0नि0 शैलेन्द्र सिहं तथा उनके हमराही द्वारा राजेश पुत्र स्व0 राजा निवासी गोंडा थाना भरतकूप को 25 क्वाटर देशी मस्तीह नाजायज शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 112/21 धारा 60 आब0 अधि0 थाना भरतकूप में पंजीकृत किया गया बरामदगी:- 25 क्वार्टर देशी नाजायज शराब गिरफ्तारी करने वाली टीम:- 1. उ0नि0 शैलेन्द्र सिंह 2.आरक्षी अंकित राजपूत

05 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया तथा 07 ओवर लोड ट्रकों से 05 लाख रुपये ई-चालान किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय धवल जायसवाल के निर्देशन में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग हेतु चलाए गए  विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर शीतला प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस, परिवहन एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर 05 ओवरलोड ट्रकों को सीज किया गया तथा 07 ओवर लोड ट्रकों से 05 लाख रुपये ई-चालान किया गया।  इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी राजीव कुमार सिंह, खनिज अधिकारी सनी कौशल, पीटीओ संतोष कुमार तिवारी, प्रभारी यातायात योगेश कुमार यादव मौजूद रहे। 

रामघाट में व्यापारियों से पुलिस द्वारा अभद्रता करने पर रामघाट के व्यापारियों ने दुकानें बन्द कर जताया विरोध ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट रामघाट में व्यापारियों से पुलिस द्वारा अभद्रता करने पर रामघाट के व्यापारियों ने  दुकानें बन्द कर जताया विरोध ।  सीतापुर चौकी प्रभारी के साथ हमराही प्रकाश ने रामघाट में छोटे व्यापारियों से अभद्रता की  जिसको लेकर उद्योग व्यापार संगठन के नगर महामंत्री युवा आशीष कुमार ने सिपाही द्वारा छोटे व्यापारी से की जा रही अभद्रता का विरोध किया तो आशीष से भी अभद्रता में पुलिस उतर आई ।  घटना को लेकर रामघाट में व्यापारियों ने दुकानें बन्द करके नाराजगी जाहिर की मौके पर राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता ने पहुँचकर व्यापारियों से घटना की जानकारी ली तथा सभी को समझाकर दुकानें खोलने को कहा और दोषी की  शिकायत पुलिस अधीक्षक चित्रकूट से करके कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया । जिसपर सभी ने व्यापारी नेता की बात मानकर दुकानें खोली ।

अखण्ड हिन्द फौज द्वारा सात दिवसीय घोष प्रशिक्षण शिविर के बौद्धिक सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन व भाजपा नेता शानू गुप्ता द्वारा किया गया ।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट अखण्ड हिन्द फौज द्वारा सात दिवसीय घोष प्रशिक्षण शिविर के बौद्धिक सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन व भाजपा नेता शानू गुप्ता द्वारा किया गया ।  सभी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए व्यापारी नेता शानू गुप्ता ने कहा कि युवाओं को भारत माता के प्रति प्रेम रक्षा व सुरक्षा  के लिए स्वयंसेवक के रूप में जिस प्रकार से प्रेरित किया जा रहा है यह संस्थान का बहुत ही  सराहनीय व ऐतिहासिक कार्य है छात्र छात्राओं में बचपन से ही शिक्षा के साथ साथ विद्यालय अवकाश के समय तन मन धन से देश के प्रति समर्पण एवं शारिरिक मानशिक व बौद्धिक विकास के प्रति जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बनाना  तथा आत्म रक्षा व निस्वार्थ सेवा भाव का संचार अखण्ड हिन्द फौज का यह कार्य भारत के युवाओं को आत्मनिर्भर शक्तिशाली बनाने में महती भूमिका निभा रहा है । जिस प्रकार से छात्र छात्राओं को परेड जुडो कराटे,...

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एक अभियुक्त को 16 पाउच रिमझिम देशी माशाला शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय धवल जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रामाश्रय यादव के मार्गदर्शन में आरक्षी निशान्त भिलवार तथा आरक्षी पवन राजपूत द्वारा अभियुक्त रामाबाबू वर्मा पुत्र श्रीकेशन वर्मा निवासी भानपुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को 16 पाउच रिमझिम देशी माशाला शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्त के विरुद्ध थाना पहाड़ी में धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। 

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति समिति एवं शिक्षण संस्थाओं को दिशा- निर्देश के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति समिति एवं शिक्षण संस्थाओं को दिशा- निर्देश के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।  जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में जिन जिन कालेजों यथा डॉक्टर कर्तन सिंह पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट महाविद्यालय, गया प्रसाद महाविद्यालय, गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक बरगढ़, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक मानिकपुर, हडिया बाबा महाविद्यालय, जगदगुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट, जगमोहन प्रसाद हरि प्रसाद महाविद्यालय, प्राणनाथ महाविद्यालय, आदि महाविद्यालय/ कालेजों की समीक्षा बैठक की गई जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जिन कालेजों में छात्र वृत्ति फॉर्म फॉरवर्ड नहीं किए गए हैं उन्हें जल्द से जल्द कराया जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।  उन्होंने यह भी कहा अगर वेवसाइट नहीं दिन में चल रही है तो रात को कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना है जो छ...

पर्वत श्रृंखला पर साफ-सफाई करवाने को संत समाज ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पर्वत श्रृंखला पर साफ-सफाई करवाने को संत समाज ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन  पर्वत श्रृंखला में कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा अगर ऐसा हुआ तो कठोरात्मक कार्रवाई की जाएगी  आज संत समाज ने जिलाधिकारी चित्रकूट से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जिसमें अंग्रीम दीपालवी पर चित्रकूट परिक्रमा मार्ग व कामतगिरि पर्वत श्रृंखला में साफ-सफाई पर जोर दिया गया ज्ञापन में ये भी कहां गया की पर्वत श्रृंखला में कोई नया निर्माण कार्य नही हो रहा तथा कथित लोगो द्वारा भ्रमक खबर का प्रचार किया जा रहा हैं। जो पूरी तरह निराधार हैं। पर्वत श्रृंखला की गन्दगी हटाने का कार्य हो रहा हैं।  जो लोगो से देखा नही जा रहा। ऐसे तथाकथित लोगो समाज व हिन्दुत्व के नाम पर एक मात्र धब्बा हैं। इस मौके पर दिगम्बर अखाडा के महन्त दिव्य जीवन दास,बई मठ महंत वरुण प्रपन्नाचार्य,खांकी अखाड़ा के महंत रामजन्म दास,तुलसी गुफा के महंत मोहित दास,बाल्मीकी पीठाधीश्वर भरत दास,बीनीत दास व निर्मोही अखाडा के महंत मुन्ना शा...

आज दिनाँक 25.10.2021 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज दिनाँक 25.10.2021 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट महोदय धवल जायसवाल द्वारा पुलिस कार्यालय में आये हुये फरियादियों की शिकायतों को सुना गया  तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों को बताया गया कि आप अपनी शिकायत जनसुनवाई आपके द्वार के तहत मो0नं0 8810747614 पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से भी कर सकते है, आप लोगों को दूर दराज से यहां तक नहीं आना पडेगा, आपकी शिकायत वीडियो कॉलिंग पर ही सुन ली जायेगी तथा निस्तारण कराया जायेगा, जिससे आप लोगों को समय की तथा आर्थिक बचत होगी।  इस दौरान महोदय द्वारा जनसुनवाई आपके द्वार के तहत वीडियो कॉलिंग से प्राप्त शिकायतों को भी सुना गया एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

आज किसान मोर्चा चित्रकूट द्वारा मानिकपुर मण्डल अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल मिश्रा जी की अध्यक्षता में ग्राम किसान चौपाल का कार्यक्रम मारकुंडी और टिकरिया मे किया गया

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आज किसान मोर्चा चित्रकूट द्वारा मानिकपुर मण्डल  अध्यक्ष श्री सुन्दर लाल मिश्रा जी की अध्यक्षता में ग्राम किसान चौपाल का कार्यक्रम मारकुंडी और टिकरिया मे किया गया,  आज मुख्य रूप से पूर्व जिला मंत्री श्री हरवंश तिवारी जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

पति पत्नी के मजबूत रिश्ते का साक्षी करवाचौथ पर्व जिले में परम्मरागत तरीके महिलाओं ने निर्जला वृत रख मनाया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पति पत्नी के मजबूत रिश्ते का साक्षी करवाचौथ पर्व जिले में परम्मरागत तरीके महिलाओं ने निर्जला वृत रख मनाया। जिसमें चांद के निकलने में दर्शन कर विधिविधान से पूजा पाठ किया। महिलाओं ने सौलह श्रंगार कर अपने पति से आशीर्वाद लिया। पर्व को लेकर परिवार में खासा उत्साह रहा। करवाचौथ पर्व जिले में परम्परा अनुसार बनाया गया। महिलाये दिन में निर्जला वृत रखकर तरह तरह के पकवान बनाये। शाम होने पर हाथों में महेंदी रच श्रंगार किया। चांद के निकलने पर अपनी अपनी छतों में चढकर चलनी से दर्शन किया। इसके बाद विधिविधान से पूजा पाठ किया। पर्व को लेकर महिलाओं सहित परिवार में खासा उत्साह देखा गया। संत दिव्य जीवनदास ने करवाचौथ पर्व में की परम्परा उस समय से चली आ रही है जब एक समय देवताओं व दानवों में युद्ध हो रहा था। उस समय देवता युद्ध हारने लगे थे। ब्रम्हदेव के पास जब देवता पहुंचे तो उन्होंने कहा कि यदि देवाताओं की पत्नी वृत रख देवताओं की विजय के लिए प्रार्थना करेंगी तो विजय मिलेगी। इसी कथा को श्रीकृष्ण ने द्रौप...

उप्र बिजली कर्मचारी संघ मंडल के प्रांतीय उप महामंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट उप्र बिजली कर्मचारी संघ मंडल के प्रांतीय उप महामंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई।  इस दौरान गठन की रणनीति पर चर्चा की। कहा कि संविदा कर्मियों को सीधे विभाग में समायोजित की जाए। रविवार को मुख्यालय के धुसमैदान स्थित रामलीला मैदान में प्रांतीय उप महामंत्री रामलाल पाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिणांचल महामंत्री आनंद पाल रहे। उन्होंने कहा कि अब संगठन कर्मचारियों का उत्पीडन बर्दाश्त नहीं करेगा।  सरकार पुरानी पेंशन लागू करे। अध्यक्षता करते हुए उप महामंत्री श्री पाल ने संगठन की मजबूती को आंदोलन में खंड व मंडल कमेटी के गठन पर चर्चा कर रणनीति तैयार की। उन्होंने कहा कि संविदा कर्मियों को सीधे विभाग से जोड़ने के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर शिवसागर, नंदकिशोर, अवधेश, सुशील चन्द्र जोशी, वकीलराम, लक्ष्मी नारायण, कमलाकांत प्रजापति, विजय कुमार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश त्रिपाठी, भरत कोटार्य आदि कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन मंडल मंत्री ...

कृषक इंटर कॉलेज भौंरी परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि विभाग की योजनाओं, सुविधाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग ने प्रदर्शनी समाधान शिविर लगाया।

Image
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कृषक इंटर कॉलेज भौंरी परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि विभाग की योजनाओं, सुविधाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग ने प्रदर्शनी समाधान शिविर लगाया।  इस अवसर पर जनपद के किसानों को दलहन, तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले के 23 चयनित प्रगतिशील किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट, कृषि रक्षा रसायनों के प्रयोग को तीन किसानों को पावर स्प्रेयर का वितरण विधायक मानिकपुर आनंद कुमार शुक्ला ने किया। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्नतशील प्रजातियों की खेती पर जोर देने के लिए कहा। मिनीकिट में मसूर की केएल 4717 व अलसी की केबीए-4 प्रजाति बांटी गई। किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती की क्रियाएँ करने के लिए भी कहा। जिले में धान-गेहूँ फसल के बढ़ते क्षेत्रफल के कारण दलहनी व तिलहनी फसलों का क्षेत्र कम होता जा रहा है। ऐसे में किसानों को जिले में बुंदेलखंड की पारंपरिक फसलों में सम्मिलित दलहन, तिलहन को बचाए रखने की जरूरत है। त...