कृषक इंटर कॉलेज भौंरी परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि विभाग की योजनाओं, सुविधाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग ने प्रदर्शनी समाधान शिविर लगाया।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कृषक इंटर कॉलेज भौंरी परिसर में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में कृषि विभाग की योजनाओं, सुविधाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए कृषि विभाग ने प्रदर्शनी समाधान शिविर लगाया।
इस अवसर पर जनपद के किसानों को दलहन, तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिले के 23 चयनित प्रगतिशील किसानों को निःशुल्क बीज मिनीकिट, कृषि रक्षा रसायनों के प्रयोग को तीन किसानों को पावर स्प्रेयर का वितरण विधायक मानिकपुर आनंद कुमार शुक्ला ने किया। जिला कृषि अधिकारी आरपी शुक्ला ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्नतशील प्रजातियों की खेती पर जोर देने के लिए कहा। मिनीकिट में मसूर की केएल 4717 व अलसी की केबीए-4 प्रजाति बांटी गई। किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती की क्रियाएँ करने के लिए भी कहा। जिले में धान-गेहूँ फसल के बढ़ते क्षेत्रफल के कारण दलहनी व तिलहनी फसलों का क्षेत्र कम होता जा रहा है। ऐसे में किसानों को जिले में बुंदेलखंड की पारंपरिक फसलों में सम्मिलित दलहन, तिलहन को बचाए रखने की जरूरत है। ताकि परिवार की गुणवत्तायुक्त प्रोटीन व उच्च गुणवत्ता की वसा की जरूरत पूरी हो सके। खुद के उपजाए गए दाल व तिलहनी फसलें बाजार में उपलब्ध चीजों से ज्यादा गुणकारी हैं।धान की कटाई के बाद बचे पयार या अवशेष को सड़ाकर खाद बनाने के लिए कृषि विभाग की ओर से 10 किसानों को वेस्ट डिकम्पोजर निःशुल्क दिया गया। सभी कृषकों का आह्वान करते हुए कहा कि फसल अवशेष जलाने के बजाय उनको खेत में मिलाकर खाद बनाना चाहिए। ताकि मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़े और मित्र जीव बचे रहें। किसी भी दशा में पयार को खेत में न जलाएं। इससे जहाँ पर्यावरण प्रदूषित होता है वहीं मिट्टी भी बंजर हो जाती है। इसके अलावा पयार जलाने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा. राजेश कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी बालगोविंद, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक ऋषि मुनि उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment