पर्वत श्रृंखला पर साफ-सफाई करवाने को संत समाज ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पर्वत श्रृंखला पर साफ-सफाई करवाने को संत समाज ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
पर्वत श्रृंखला में कोई भी निर्माण कार्य नहीं होगा अगर ऐसा हुआ तो कठोरात्मक कार्रवाई की जाएगी आज संत समाज ने जिलाधिकारी चित्रकूट से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। जिसमें अंग्रीम दीपालवी पर चित्रकूट परिक्रमा मार्ग व कामतगिरि पर्वत श्रृंखला में साफ-सफाई पर जोर दिया गया ज्ञापन में ये भी कहां गया की पर्वत श्रृंखला में कोई नया निर्माण कार्य नही हो रहा तथा कथित लोगो द्वारा भ्रमक खबर का प्रचार किया जा रहा हैं। जो पूरी तरह निराधार हैं। पर्वत श्रृंखला की गन्दगी हटाने का कार्य हो रहा हैं।
जो लोगो से देखा नही जा रहा। ऐसे तथाकथित लोगो समाज व हिन्दुत्व के नाम पर एक मात्र धब्बा हैं। इस मौके पर दिगम्बर अखाडा के महन्त दिव्य जीवन दास,बई मठ महंत वरुण प्रपन्नाचार्य,खांकी अखाड़ा के महंत रामजन्म दास,तुलसी गुफा के महंत मोहित दास,बाल्मीकी पीठाधीश्वर भरत दास,बीनीत दास व निर्मोही अखाडा के महंत मुन्ना शास्त्री आदि लोग मौजूद रहें।
Comments
Post a Comment