SHO पहाड़ी द्वारा दहेज हत्या के 03 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट SHO पहाड़ी द्वारा दहेज हत्या के 03 वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी रामाश्रय यादव तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 155/21 धारा 498ए/304बी भादवि0 व 34 डीपी एक्ट के वांछित अभियुक्त अजय कनौजिया 2. नन्हा पुत्र झिलुवा निवासी रमयापुर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट तथा मु0अ0सं0- मु0अ0सं0 136/21 धारा 498ए/304बी भादवि व 34 डीपी एक्ट के वांछित अभियुकत् आनन्द मिश्रा पुत्र शिवसागर मिश्रा निवासी गौतम पुरवा मजरा पचोखर थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।
Comments
Post a Comment