डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट
आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के निर्देश के के क्रम में निकाय चुनाव के दृष्टिगत चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 29.4 .2023 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक चित्रकूट व उप आबकारी आयुक्त चित्रकूट धाम प्रभार बांदा के निर्देश पर ग्राम कटिया थाना मऊ जिला चित्रकूट में आबकारी व पुलिस विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देते हुए एक अभियुक्त को 25 लीटर अवैध कच्ची शराब , 250 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के समस्त उपकरणों के साथ गिरफ्तार करते हुए आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में एक मुकदमा पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। तत्पश्चात आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन 1 चित्रकूट धाम प्रभार बांदा के साथ क्षेत्र 2 मऊ की फुटकर आबकारी दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराते हुए दुकान का गहन औचक निरीक्षण करते हुए स्टाक का सत्यापन किया गया दुकानों पर ओवर रेटिंग नहीं मिली दुकाने नियमानुसार संचालित पाई गई। N.H .35 पर स्थित राजस्थानी ढाबा का निरीक्षण कर ढाबा मालिक को ढाबा पर मदिरा न पिलाने के लिए निर्देशित किया गया जन व राजस्व हित में दबिश व निरीक्षण ...