डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जनपद चित्रकूट में चल रही जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अतर सुई गांव के पास सिलौटा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने औचक निरीक्षण किया।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जनपद चित्रकूट में चल रही जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत अतर सुई गांव के पास सिलौटा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद ने औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सीएलएफ, फिल्टर हाउस, केमिकल हाउस, फिल्टर मीडिया, इनलेट, स्विचऑर्ड, पंप हाउस, फ्लोरिन बिल्डिंग, सीडब्ल्यू, ट्रांसफॉर्मर डीजी, कैस्केड एयरटेर आदि के कार्यों का निरीक्षण किए तथा बैठक कर चादीबागर में बन रहे इंटकवेल, अप्रोच रोड, फिल्टर मीडिया आदि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा किए। उन्होंने एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि यह योजना भारत सरकार व राज्य सरकार की योजना है इसमें मैन पावर बढ़ाकर स्पीड से कार्य कराएं एवं जीन गांव में पानी जा रहे हैं उन गांव में रेगुलर पानी जाना चाहिए एवं कोई घर कनेक्शन से न छूटे।
कहा कि सी डब्ल्यू आर जितने हैं उसमें पंप स्टाल जल्द से जल्द कराएं। उन्होंने कहा कि जो विद्युत कार्य एवं अन्य छोटे कार्य छूटे हैं उसे तत्काल मैन पावर बढ़ाकर कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जो एन एच से संबंधित समस्याएं आ रही हैं उसका समन्वय बनाकर निस्तारण कराएं उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल, आगनबाडी, पंचायत भवन, सब सेंटर जहां पर है वहां पर भी कनेक्शन दिया जाए ।
तत्पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत बरुआ विकासखंड रामनगर में पाइप लाइन कनेक्शन के माध्यम से दिए जा रहे पानी को उन्होंने देखा । उन्होंने कहा कि कोई घर कनेक्शन से न छूटे। इस अवसर पर प्रधान पति मुंशी लाल गुप्ता सहित ग्राम वासियों में खुशी की लहर थी । ग्राम पंचायत बरुआ में ही आई एस ए टीम (सविता देवी, फरीना, श्वेता, कमला देवी, रंजना मिश्रा, रक्षा देवी) के द्वारा आरसेनिक, पीएच, क्लोराइड आदि के परीक्षण को उन्होंने देखा एवं उन्होंने कहा कि प्रतिदिन हर गांव में जाकर आप लोग टेस्टिंग करते रहें।
बताते चलें कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में तीन बड़ी प्रमुख परियोजनाओं में से सिलौटा एक परियोजना है जो 77 गांवो को जल पहुंचाने के लिए बनाई जा रही है इस परियोजना में इंटेक वेल यमुना नदी पर बन रहा है जबकि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अतर सुई गांव के पास जो कि 11 किलोमीटर दूर बन रहा है। उन्होंने बताया की जल जीवन मिशन भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना और जिस को पूर्ण करना सभी की प्राथमिकता में है।
प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि सभी कंपोनेंट पर कार्य दिन-रात चल रहा है इसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि राज्य और भारत सरकार के द्वारा मिलकर क्रियान्वित की जा रही जल जीवन मिशन स्कीम चित्रकूट जनपद की वर्षों पुरानी पेयजल की समस्या को निदान करने की एक बड़ी योजना है।
जिसका लाभ ग्रामीण क्षेत्र के हर घर जल के माध्यम से मिलना है इसमें संपूर्ण जनपद के गांवों में एचडीपी एवं जी आई पाइप लाइन के माध्यम से पानी के पाइप लाइनें बिछाई जा रही है एवं उनसे पाइप वाटर कनेक्शन दिया जा रहा है इन लाइनों को जोन वाइज बने हुए ओवरहेड टैंक से जोड़ा जाएगा एवं उन टैंक को पंप हाउस के माध्यम से भरा जाएगा उन पंप हॉउस को ही पानी पहुंचाने के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जा रहा है जिसका उपयोग यमुना के जल का आवश्यक शोधन करना है।
निरीक्षण के पश्चात जिलाधिकारी ने सिलौटा में ही चांदी बांगर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के प्रगति के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । उन्होंने इंटक बेल के अंतर्गत सिक्किग, ट्रांसफार्मर डीजी, अप्रोच रोड, फिल्टर हाउस, सब स्टेशन आदि के बारे में विस्तृत चर्चा हुई।
जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत बरुआ विकासखंड रामनगर में पाइपलाइन के द्वारा दिए जा रहे पानी के निरीक्षण के पूर्व उन्होंने तीरमऊ व बरुआ के रास्ते पर उन्होंने ओवर लोडिंग किए हुए 10 ट्रकों को देखा व नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला खनिज अधिकारी को निर्देशित किया कि इसको चेक कर तत्काल चालान कराएं।
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी नमामि गंगे श्री सुनंदू सुधाकरण, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) श्री संजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल निगम (विद्युत यांत्रिक) सुमित कुमार, एवं एन टी प्रोजेक्ट मैनेजर श्री जितेंद्र तिवारी सहित संबंधित कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment