डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ : बोले- चित्रकूट डकैतों से मुक्त हो गया, जिन्होंने पानी के लिये तरसाया, उन्हें वोट के तरसा देना
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ : बोले- चित्रकूट डकैतों से मुक्त हो गया, जिन्होंने पानी के लिये तरसाया, उन्हें वोट के तरसा देना
निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिये आज सीएम योगी आदित्यनाथ चित्रकूट के वह रामायण मेला परिसर में पहुंचे। उन्होंने चित्रकूट को संयम की धरती बताया। सीएम योगी ने कहा कि चित्रकूट में कामदगिरि पर्वत अपने आप में काफी बड़ा पर्वत है, जिससे यहां को अलग पहचान मिली है। यहां का राजापुर गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली है। रामचरित मानस को अवधी भाषा में लिखने का कार्य चित्रकूट के राजापुर के तुलसी बाबा ने किया था। इसके बाद सीएम ने कहा कि चित्रकूट अब डकैतों से मुक्त हो गया है। चित्रकूट का एयरपोर्ट बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है। रिंग रोड बनने की घोषणा हो चुकी है।
यहां अनेक उद्योग लगेंगे। यहां के कण-कण में यहां राम बसते हैं। आबादी और होती तो चित्रकूट को नगर निगम बना देते सीएम ने कहा कि चित्रकूट की आबादी और होती तो इसे नगर निगम बना दिया जाता। ऋषि-मुनियों की तपोस्थली एवं भगवान कामतानाथ की कृपा भूमि जनपद चित्रकूट की जनता का विश्वास डबल इंजन की भाजपा सरकार के साथ है समाजवादी पार्टी जीवन भर डॉक्टर लोहिया पर राजनीति करती रही। रामायण के बारे में तुलसी दास द्वारा रचितरामचरित मानस पर कुछ लोग अनर्गल टिप्पणी करते हैं। चित्रकूट के लोगों जिन्होंने आपको एक एक बूंद पानी को तरसाया है उन लोगों को एक-एक वोट को तरसाओ। चित्रकूट में अब हर घर नल योजना का काम शुरू हो गया है। किसी भी नगर में जाओ पहले गंदगी हुआ करती थी। अब फोर लेन की कनेक्टिविटी है चित्रकूट पहले फोर लेन कनेक्टिविटी नहीं जुड़ा था और अब जुड़ चुका है। 6 वर्ष के अंदर लोगों को परिवर्तन देखने को मिल रहा है। परसों आपको मतदान करना है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट से नरेंद्र गुप्ता को राजापुर से संजीव मिश्र मऊ से अमित द्विवेदी को तथा मानिकपुर से विट्टी देवी को चुनाव जिताने का काम करें।
सीएम के जनसभा से पहले जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने बस स्टैंड बेड़ी पुलिया में बने हेलीपैड़ व जनसभा स्थल राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर का निरीक्षण किया। जनसभा स्थल में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से सुरक्षा की दृष्टिकोण से डबल बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराने को कहा । जनसभा के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिये रवाना हो गए।
Comments
Post a Comment