"राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं कृषकों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय जैविक मेला एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत मिलेट्स की फसलों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत रोड शो का आयोजन किया गया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट "राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं कृषकों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय जैविक मेला एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत मिलेट्स की फसलों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत रोड शो का आयोजन किया गया
जिसमें श्री आरके सिंह पटेल मा० सांसद बांदा / चित्रकूट मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मा० सांसद जी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष केन्द्र एवं राज्य सरकार ने श्री अन्न को बढ़ावा देने हेतु मिलेट्स महोत्सव के रूप में मना रही है। किसान भाई परम्परागत जैविक खेती अपनाते हुए रसायन / सर्वथा मुक्त श्री अन्न कोदो, सांवा, ज्वार, बाजरा, रागी, काकून, आदि का उत्पादन करें एवं एफपीओ बनाकर अधिक से अधिक किसानों को जोड़ते हुए छोटी-छोटी मिल स्थापित कर श्री अन्न के उत्पाद से विरकुट आटा, चावल आदि तैयार कर बाजार में अच्छे रेट में बेचे एवं स्वयं भी उपयोग करें जिससे किसान बड़ी-बड़ी बीमारियों से मुक्त रहे और किसान की आय की भी बचत हो।
किसान भाई रसायन एवं उर्वरक मुक्त सब्जी एवं फलों का भी उत्पादन करें जैविक खेती में उत्पादन एवं आय भी कम प्राप्त हो सकता है जिसके लिये कृषि विभाग ने सहयोग के लिये एक कलस्टर पर 4500 रू० धनराशि सामग्री कय करने हेतु किसानों को दिये जा रहे है किसान भाई अपने खेत पर सोलर पम्प लगाकर अन्नदाता सेऊजीदाता भी बन सकते हैं। मौके पर मा० सांसद जी द्वारा कस्टम हायरिंग सेन्टर स्थापना हेतु श्री गनेश प्रताप सिंह ग्राम उंचाडीह मानिकपुर, श्रीमती प्रेम प्यारी ग्राम लवेदक एवं एफपीओ दीन दयाल प्रो०क० कर्वी फार्म मशीनरी बैंक के अध्यक्ष को प्रमाण पत्र एवं ट्रैक्टर की चाभी देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कृषको रागी का मिनीकिट कृषकों वितरित किया गया। श्री चन्द्र प्रकाश खरे जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा किसानों को बताया गया कि किसान भाई अपने खेत में रसायन एवं उर्वरक न करें और जैविक खेती के रूप में श्रीअन्न की फसल तैयार करें, जिसका उपयोग कर किसान भाई स्वस्थ्य रहे और अपनी आय भी बढायें।
श्री राज कुमार उप कृषि निदेशक के द्वारा बताया गया कि परम्परागत कृषि विकास योजनान्तर्गत जैविक खेती को बढावा देने एवं कृषकों को जागरूक किये जाने के उद्देश्य से जनपद स्तरीय जैविक मेला एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनान्तर्गत मिलेट्स की फसलों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत रोड शो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्टॉल प्रदर्शनी लगाकर किसानों जागरूप किया जा रहा है। डॉ० चन्द्रमणि त्रिपाठी प्रमुख / 40 वैज्ञानिक केबीके गनीचा डॉ० विजय गौतम कृषि वैज्ञानिक के द्वारा जैविक खेती, मिलेट्स एवं नवीन कृषि तकनीकी के बारे में जानकारी एवं डॉ० सी०एस०पाल पशुचिकित्साधिकारी पशुपालन, जिला खाद्य विपणन अधिकारी के द्वारा गेहूं कय व्यवस्था के सम्बन्ध में किसानों को जानकारी देकर जागरुक किया गया। उक्त के अतिरिक्त श्री आर0के0 सिंह पटेल मा० सांसद जी, श्री अशोक जाटव मा० अध्यक्ष जिला पंचायत एवं सुश्री अमृतपाल कौर, मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट, श्री चन्द्र प्रकाश खरे जिलाध्यक्ष भाजपा चित्रकूट द्वारा मिलेट्स की फसलों को बढ़ावा देने के दृष्टिगत रोड शो को हरी झण्डी दिखाकर प्रचार-प्रसाद दल को रवाना किया गया।
जनपद स्तरीय जैविक मेले में श्री राज कुमार त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए डॉ० चन्द्रमणि त्रिपाठी प्रमुख / 40 वैज्ञानिक केवीके गनीवा, डॉ० विजय गौतम कृषि वैज्ञानिक, डॉ० सी०एस०पाल पशुचिकित्साधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी श्री तुलसीराम प्रजापति श्री हरिराज सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी, श्री विमलेश कुमार उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री ख्याली लाल सहायक लेखाधिकारी उपस्थित रहे श्री आर०पी० शुक्ल द्वारा आयोजन का सफल संचालित करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
Comments
Post a Comment