डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज मोबाइल वेटरनरी यूनिट( सचल पशु चिकित्सा इकाई ) का प्रदेश मुख्यालय से 520 सचल पशु चिकित्सा इकाईयों के शुभारंभ/ फ्लैग आफ कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज मोबाइल वेटरनरी यूनिट( सचल पशु चिकित्सा इकाई ) का प्रदेश मुख्यालय से 520 सचल पशु चिकित्सा इकाईयों के शुभारंभ/ फ्लैग आफ कार्यक्रम का  हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया । 

इसी क्रम में जनपद चित्रकूट के *पशु उपचार पशुपालन के द्वार* नामक मोबाइल बैटरी यूनिट सचल पशु चिकित्सा इकाई जो भारत सरकार व राज्य सरकार के सहयोग से जनपद में 5 सचल पशु चिकित्सा इकाई की शुभारंभ

 फ्लैग आफ हेतु आयोजित कार्यक्रम के *मुख्य अतिथि माननीय सांसद बांदा/ चित्रकूट श्री आरके सिंह पटेल* ने आज कलेक्ट्रेट सोनेपुर से मोबाइल बैटरी यूनिट का हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका हेल्पलाइन नंबर 1962 है।

 उन्होंने कहा कि यह प्रदेश व जनपद में मील का पत्थर है जो पशुओं के उपचार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे तत्काल उपचार किया जा सकता है जो प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम है मैं प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी का बहुत आभार व्यक्त करता हूं। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सुभाष चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात श्री एसपी सोनकर, सांसद प्रतिनिधि श्री शक्ति सिंह सहित पशु चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया