डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत महापुराण कथा चित्रकूट मुख्यालय से सटे चकमली अमानपुर में आज गोबरौल निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अंबिका प्रसाद पांडेय सुभाष इंटरमिडियट कालेज इंटवा के यहां आज श्रीमद् भागवत महापुराण का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद् भागवत महापुराण कथा चित्रकूट मुख्यालय से सटे चकमली अमानपुर में आज गोबरौल निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक अंबिका प्रसाद पांडेय सुभाष इंटरमिडियट कालेज इंटवा के यहां आज श्रीमद् भागवत महापुराण का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ।
आज शुरू दिन श्री धाम वृंदावन से आए कथा वाचक पंडित मुकेश कृष्ण महाराज जी ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्त्व बताया उन्होंने कहा कि एक बार ब्रम्हा जी ने तराजू में एक तरफ भागवत कथा को रखा दूसरी तरफ जप तप चार वेद छहों शास्त्रों को रखा लेकिन फिर भी भागवत कथा के पलड़े को उठा नही पाए अर्थात भागवत कथा का पलड़ा भारी था। पंडित जी ने बताया कि जब ब्यास जी ने लिखा तब इसका नाम भागवत था लेकिन जब ब्यास जी नारायण के पास क्षीर सागर में आशीर्वाद लेने गए तो उनसे आशीर्वाद लिया लेकिन जब ब्यास जी ने वहां विराजमान माता लक्ष्मी जी से आशीर्वाद मांगा तो माता लक्ष्मी ने कहा कि हमारा तो इसमें कहीं नाम भी नही है तो ब्यास जी भागवत के आगे श्री लगा दिया तो इसका नाम श्रीमद् भागवत कथा हो गया। कलश यात्रा में एवम कथा श्रवण में प्रदीप पांडेय, संदीप पाण्डेय, प्रभात पांडेय,वीरेंद्र शुक्ला एवम समस्त पांडेय परिवार सहित तमाम लोग सामिल रहे।
Comments
Post a Comment