डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कल निकलेगी राजाधिराज मत्तगयेंद्रनाथ सरकार की बारात: जबलपुर के बैंड और शहनाई के बीच धूमधाम से निकलेगी यात्रा,जगह-जगह होगा स्वागत

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कल निकलेगी राजाधिराज मत्तगयेंद्रनाथ सरकार की बारात: जबलपुर के बैंड और शहनाई के बीच धूमधाम से निकलेगी यात्रा,
जगह-जगह होगा स्वागत

चित्रकूट में महा शिवरात्रि पर्व पर जबलपुर के बैंड, हाथी- घोड़े के साथ राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ सरकार की धूमधाम से बारात निकलेगी । भोलेनाथ रथ में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगें। इसके बाद मंदिर में रतजगा, भजन, चार प्रहर की आरती और विशेष पूजन अनुष्ठानों का दौर चलेगा | मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी ने बताया कि परम्परागत भोलेनाथ की बारात शनिवार को शाम 4 बजे निकलेगी। मंदिर से निकलकर बारात निर्मोही अखाड़ा, टैम्पो स्टैंड, जयपुरिया तिराहा से होकर पुराना सीतापुर मार्ग से रामघाट पहुंचेगी। बारात का जगह-जगह भक्तगण स्वागत करेंगे। मंदिर में पूरी रात जागरण का दौर चलेगा । चार प्रहर की महाआरती शाम 7.30 बजे, रात्रि 11 बजे, 2 बजे और भोर में सुबह 4 बजे होगी। मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप दास ने बताया कि मंदिर में जबलपुर की शहनाई गूंजेगी 

 इसके अलावा रात्रि में 9 बजे से 11 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा | इसके अलावा विशेष धार्मिक अनुष्ठान चलते रहेंगे। राजाधिराज की बारात के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं | भक्तजन भोग प्रसाद का वितरण करेंगे। जयपुरिया तिराहे में बुंदेली सेना बारात का स्वागत करेगी। मंदिर ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत सिंह ने भक्तों से बढ़-चढ़कर विशेष पर्व में सहभागिता की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया