डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कल निकलेगी राजाधिराज मत्तगयेंद्रनाथ सरकार की बारात: जबलपुर के बैंड और शहनाई के बीच धूमधाम से निकलेगी यात्रा,जगह-जगह होगा स्वागत
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट कल निकलेगी राजाधिराज मत्तगयेंद्रनाथ सरकार की बारात: जबलपुर के बैंड और शहनाई के बीच धूमधाम से निकलेगी यात्रा,
जगह-जगह होगा स्वागत
चित्रकूट में महा शिवरात्रि पर्व पर जबलपुर के बैंड, हाथी- घोड़े के साथ राजाधिराज मत्तगजेंद्रनाथ सरकार की धूमधाम से बारात निकलेगी । भोलेनाथ रथ में सवार होकर नगर भ्रमण करेंगें। इसके बाद मंदिर में रतजगा, भजन, चार प्रहर की आरती और विशेष पूजन अनुष्ठानों का दौर चलेगा | मंदिर के पुजारी विपिन बिहारी ने बताया कि परम्परागत भोलेनाथ की बारात शनिवार को शाम 4 बजे निकलेगी। मंदिर से निकलकर बारात निर्मोही अखाड़ा, टैम्पो स्टैंड, जयपुरिया तिराहा से होकर पुराना सीतापुर मार्ग से रामघाट पहुंचेगी। बारात का जगह-जगह भक्तगण स्वागत करेंगे। मंदिर में पूरी रात जागरण का दौर चलेगा । चार प्रहर की महाआरती शाम 7.30 बजे, रात्रि 11 बजे, 2 बजे और भोर में सुबह 4 बजे होगी। मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप दास ने बताया कि मंदिर में जबलपुर की शहनाई गूंजेगी
इसके अलावा रात्रि में 9 बजे से 11 बजे तक भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा | इसके अलावा विशेष धार्मिक अनुष्ठान चलते रहेंगे। राजाधिराज की बारात के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं | भक्तजन भोग प्रसाद का वितरण करेंगे। जयपुरिया तिराहे में बुंदेली सेना बारात का स्वागत करेगी। मंदिर ट्रस्ट के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत सिंह ने भक्तों से बढ़-चढ़कर विशेष पर्व में सहभागिता की अपील की है।
Comments
Post a Comment