डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर के काली घाटी पहुंची चौरासी कोसी यात्रा: यात्रा में 800 साधु संत सामिल, 30 स्थानों पर जाएगी यात्रा

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर के काली घाटी पहुंची चौरासी कोसी यात्रा: यात्रा में 800 साधु संत सामिल, 30 स्थानों पर जाएगी यात्रा

धर्मनगरी चित्रकूट से बीते 20 फरवरी सोमवार को परिक्रमा भागवत आराधना मंदिर जानकीकुंड से चली 84 कोसी यात्रा आज मानिकपुर काली घाटी पहुंची है। जहां कस्बे के व्यापारी के द्वारा काली घाटी मंदिर में उनका स्वागत कर उनके खान पान से लेकर रुकने की व्यवस्था करवाई गई है। बता दे की इस यात्रा में लगभग 800 साधु संत सामिल हुए है। कोसी यात्रा आज मानिकपुर काली घाटी पहुंची है, जहा कस्बे के व्यापारी के द्वारा काली घाटी मंदिर में उनका स्वागत कर उनके खान पान से लेकर रुकने की व्यवस्था करवाई गई है। वही 84 कोसी यात्रा के महंत गोविंद दास महाराज ने बताया की यह यात्रा हमारे पूर्व के साधु संतों के द्वारा शुरू की गई थी, उसी का पालन करते हुए हम लोगो के द्वारा यह यात्रा हर साल निकाली जाती है, यह यात्रा हमारी श्री राम के गए मार्गो पर जाएगी, हमारी यह यात्रा कामतानाथ परिक्रमा मार्ग से 20 फरवरी सोमवार अमावस्या के दिन से शुरू हुई थी। इन जगहों से होकर जाएगी यात्रा यह यात्रा लगातार चलती हुई, ओरन, छीलोलर, जमरेही नाथ, लमिहारी, अतरौली, राजापुर, बाल्मिक आश्रम, काली घाटी, गोपीपुर, मारण्डेय आश्रम, टीकरिया, कोठी, सिंहपुर, जैसे लगभग 30 स्थानों से होकर 21 फरवरी मतगजेंद्र नाथ पूजन रामघाट कामदगिरि परिक्रमा जानकीकुंड में समाप्त होगी, महंत ने बताया कि आज हमारी यात्रा 800 साधु संतों के साथ मानिकपुर काली घाटी पहुंचे है, जहा रुकने की व्यवस्था व्यापारी प्रमोद सोनी के द्वारा करवाई गई है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया