डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट चौकी परिक्रमा मार्ग पुलिस टीम द्वारा परिजनों से बिछड़ी बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट चौकी परिक्रमा मार्ग पुलिस टीम द्वारा परिजनों से बिछड़ी बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में गुमशुदा/अपहृतों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के क्रम में चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग द्वारा परिक्रमा के दौरान परिजनों से बिछड़ी 02 वर्षीय कुमारी शिवानी को सकुशल परिजनों के सुपुर्द
किया गया । सीसीटीवी फुटेज के मा से कुमारी
उल्लेखनीय है कि चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग को आज दिनांक 26.01.2023 को समय
12 बजे परिक्रमा मार्ग स्थित बरहा के हनुमान जी के पास 02 वर्षीय बालिका कुमारी शिवानी उन्हें मिली, जो अपने परिजनों के नाम पता नहीं बता पा रही था, जिसपर चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग श्री हरीशचन्द्र मिश्र एवं आरक्षी शिवम मिश्रा द्वारा तत्क शिवानी के परिजनों के पहचना की गयी। पुलिस टीम ने बालिका को लेकर परिजनों को खोजबीन की गयी तो कामदगिरी मुख्य द्वारा के पास बालिका के परिजन मिले। रामबाबू लोध निवासी चंपतपुर थाना धर्मपुर जिला पन्ना म०प्र० अपने परिवार के साथ परिक्रमा लगा रहे। जिनको बालिका के बिछड़ जाने की जानकारी नहीं हो पायी। पुलिस की इस सक्रियता के लिये पुलिस का धन्यवाद दिया एवं पुलिस की सक्रियता की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी। सुपुर्दगी करने वाली टीम:1.
चौकी प्रभारी परिक्रमा मार्ग श्री हरीशचन्द्र मिश्र
2. आरक्षी शिवम मिश्रा
Comments
Post a Comment