डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना मऊ पुलिस ने जिलाबदर अपराधी गुड्डन मिश्रा को गिरफ्तार किया
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट थाना मऊ पुलिस ने जिलाबदर अपराधी गुड्डन मिश्रा को गिरफ्तार किया
आगामी नगर निकाय चुनाव एवं सर्दी के मौसम में बढ़ने वाले अपराधों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु एवं जिलाबदर अभियुक्तों की चेकिंग हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ श्री राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 श्री बालकिशुन तथा उनकी टीम द्वारा जिला मजिस्ट्रेट चित्रकूट महोदय के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन करने वाले थाना मऊ के जिलाबदर अभियुक्त गुड्डन मिश्रा उर्फ गजेंद्र कुमार पुत्र उमेश चंद्र मिश्रा निवासी शिवपुर मजरा सेषासुभकरा थाना मऊ जनपद गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मऊ में मु0अ0सं0 260/2022
धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास:1. मु0अ0सं0 24/19 धारा 147/149/332/353/224/225/504/506/341 आईपीसी
2. मु0अ0सं0 20/19 धारा 342/323/504/506आईपीसी
3. मु0अ0सं0 119/20 धारा 323/504/506/387/452 आईपीसी
4. मु0अ0सं0 236/20 धारा 352/353/332/504/506/290 आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट
5. मु0अ0सं0 260/22 धारा 10 यूपी गुंडा एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री बालकिशुन थाना मऊ
2. आरक्षी रविन्द्र
3. आरक्षी होलिकेन्द्र
Comments
Post a Comment