डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ एसडीएम ने किया रैन बसेरा का मुआयना: एसडीएम वे कहाठण्ड के मद्देनजर होगी अलाव की व्यवस्था
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ एसडीएम ने किया रैन बसेरा का मुआयना: एसडीएम वे कहाठण्ड के मद्देनजर होगी अलाव की व्यवस्था
चित्रकूट में उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने आज को नगर पंचायत के रैन बसेरा का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने ठण्ड के मद्देनजर विभिन्न जगहों पर अलाव की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान रैन बसेरा के सामने अतिक्रमण करने वालों को भी सख्त निर्देश दिए गए। ठण्ड को देखते हुए की जाए व्यवस्था एसडीएम ने मुआयने के दौरान रैन बसेरा में ठहरने वालों के लिए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने नगर पंचायत कर्मियों को हिदायत दी कि व्यवस्थाओं में किसी तरह की कमी नहीं होनी चाहिए। ठण्ड को देखते हुए भी व्यवस्था की जाए। एसडीएम ने बताया कि मऊ बस स्टैण्ड, तहसील परिसर, सीएचसी आदि जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं । सफाई के बारे में भी जागरूक किया इसके साथ लालता रोड, रामनगर, बरगढ़ आदि जगहों में भी अलाव जलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। रैन बसेरा के सामने व बस अड्डे के पास का अतिक्रमण भी हटवाया गया।
Comments
Post a Comment