डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंतः हादसे में 6 लोग घायल; 5 गंभीर प्रयागराज रेफर, भिड़कर पलट गए दोनों वाहन

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंतः हादसे में 6 लोग घायल; 5 गंभीर प्रयागराज रेफर, भिड़कर पलट गए दोनों वाहन

चित्रकूट के मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के बराहमाफी के प्रकाश का जिल्ला के पास
दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है। हादसे कुल 6 लोग घायल हो गए जिनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस, राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को मानिकपुर हॉस्पिटल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल 5 लोगों को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया। 

मामला मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र के बराह माफी का है। हादसे में घायल मिथुन ने बताया कि कल्याणपुर में डस्ट को अनलोड करके हाफ डाला ट्रक जिसे बारातीलाल निवासी कालीघाटी, कोतवाली मानिकपुर चला रहा था। इसके हेल्पर के रूप में मैं और कल्ला निवासी कालीघाटी कोतवाली मानिकपुर सवार थे। भिड़ने के बाद पलट गए दोनों वाहन तभी दूसरा डम्फर मानिकपुर की ओर से गिट्टी लोड किये मारकुंडी की ओर जा रहा था। 

जिसे नत्थू व सुरेंद्र निवासी शिवरामपुर डम्फर में एक अन्य व्यक्ति अवधबिहारी उर्फ कल्लू निवासी गदाखान थाना बहिलपुरवा सवार था। डम्फर गिट्टी को लेकर कहीं डम्प करने जा रहा था। दोनों वाहन घने कोहरे की वजह से आपस मे भिड़ गईं और पलट गई। गंभीर घायल प्रयागराज रेफर हुए वहीं हाफ डाला ट्रक के सवारों की हालत ज्यादा गंभीर न होने के कारण उनका इलाज सीएचसी मानिकपुर में किया जा रहा है। हालत काफी गम्भीर होने के कारण सुरेन्द्र पाल, नत्थू, अवधबिहारी एवं मिथुन को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया