डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में सराफा की दुकान से लाखों की चोरी: 10 किलो चांदी समेत सोने के जेवर और नकदी ले गए चोर, बगल के मकान से घुसे

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में सराफा की दुकान से लाखों की चोरी: 10 किलो चांदी समेत सोने के जेवर और नकदी ले गए चोर, बगल के मकान से घुसे

चित्रकूट मुख्यालय के डाकघर के पाससराफा दुकान से रविवार की रात चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। सुबह दुकान खोलने पहुंचे सराफा कारोबारी ने देखा तो काउंटर और अलमारियों में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। सामान पूरा अस्त-व्यस्त पड़ा था। दुकान के कई दरवाजे टूटे मिले। डाग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया। हाईवे किनारे डाकघर के पास राम विशाल सोनी की सराफा दुकान है। यहां पर उसके छोटे भाई विनोद सोनी व अमन सोनी बैठते हैं। रविवार की देर शाम दुकान बंद करने के बाद वह अपने बस स्टैंड वाले मकान में चले गए। दुकान पर कोई
नहीं था। बताते हैं कि रात में चोर बगल के एक मंजिला मकान के सहारे ऊपर चढ़ गए। दुकान की ऊपरी मंजिल में पहुंचने के बाद कई दरवाजे तोड़ डाले। इसके बाद दुकान में नीचे पहुंचे। दुकान में काउंटर व अलमारियों में सोने चांदी के जेवरात रखे थे। चोरों ने लोहे की सरिया से तिजोरी को भी तोड़ना चाहा। तिजोरी में लगे ऊपरी ताले तो टूट गए, लेकिन लाकर नहीं तोड़ पाए। जिससे तिजोरी में रखे जेवरात बच गए। सोमवार सुबह दुकानदार जब पहुंचे तो अंदर काउंटर से करीब 35 हजार रुपए के अलावा सोने व चांदी के जेवरात गायब थे। दुकान के पीछे का दरवाजा टूटा था। इसके बाद ऊपर मंजिल में देखा तो कई दरवाजे टूटे मिले। कोतवाली प्रभारी अवधेश मिश्र और सीओ सिटी हर्ष पांडेय मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी ने घटनास्थल का मुआयना किया। डाग स्क्वायड के साथ पहुंची
फॉरेंसिक टीम ने दुकान के भीतर कुछ नमूने एकत्र किए। दुकानदार के मुताबिक करीब 10 किलो चांदी के अलावा सोने जेवरात चोर ले गए हैं। अभी वह चोरी गए जेवरात की पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया