भगवान कामदगिर प्रथम मुखारबिंद से संतो के सानिध्य मे शुरू होगी नारायण की पद यात्रा

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट भगवान कामदगिर  प्रथम मुखारबिंद से संतो के सानिध्य मे शुरू होगी नारायण की पद यात्रा
 
 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के 84 कोसीय तपोवन के संरक्षण, संवर्धन,और विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी से मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा 27 सितंबर से  चित्रकूट के कामदगिर  प्रथम मुखारबिंद से पद यात्रा की शुरुआत की जायेगी । इस यात्रा में क्षेत्र के सामाजिक संगठनो, संत समाज, सभी मठ मंदिरों के संत, महंत, श्री महंत, पीठाधीश्वर और क्षेत्रीय जनमानस की अगुवाई में  प्रातः 8 बजे से पद यात्रा शुरू होकर  रात्रि 8 बजे पिण्डरा चौराहे में विश्राम करेगी। अगले दिन 28 सितम्बर को यह पद यात्रा सुबह 8 बजे पिण्डरा से प्रारम्भ होकर रात्रि 8 बजे चितहरा पहुँच कर  विश्राम करेगी।


 संत समाज और विधायक नारायण त्रिपाठी  अगले दिन 29 सितम्बर को प्रातः 8 बजे चितहरा से पदयात्रा प्रारंभ कर रात्रि 8 बजे  सुतीक्ष्ण आश्रम पहुंचकर विश्राम करेगी,  30 सितंबर  को प्रातः8 बजे  सुतीक्षण आश्रम से   यह पद यात्रा प्रारम्भ होकर सरभंग होते हुये अस्थि समूह पर्वत (सिद्धा पहाड़) पहुंचकर यात्रा का समापन करने के बाद संत मनीषियों की अगुवाई में आयोजित विशाल धर्म सभा  को संबोधित कर भगवान श्रीराम से जुड़ी तमाम स्मृतियों को संरक्षित करने तपोवन का सर्वांगीण विकास किए जाने और तपोवन क्षेत्र मे उत्खनन की वजह से अनेक त्रेतायुगीन धरोहरों की विलुप्तता पर धर्म सभा से इन्हें बचाने के लिए हर स्तर की लड़ाई का शंखनाद किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया