मऊ थाने का सीओ ने किया निरीक्षण: कहा- लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण जल्द किया जाए, सीएम पोओटल की शिकायतों का मौके पर करें निस्तारण

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मऊ थाने का सीओ ने किया निरीक्षण: कहा- लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण जल्द किया जाए, सीएम पोओटल की शिकायतों का मौके पर करें निस्तारण

मऊ कोतवाली परिसर पर सीओ मऊ शीतला प्रसाद पांडे ने मऊ के थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि लम्बित मामलों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। सीओ ने कहा कि अपराधी प्रवृत्ति के लोगों पर विशेष नजर रखें। मुख्यमंत्री पोर्टल में आने वाली शिकायतों का
मौके पर ही जाकर निस्तारित करें। क्षेत्र के दरोगा व बीट के सिपाही अपनी अपनी बीट पर नजर रखें। क्षेत्र में अवैध कार्य नहीं होने चाहिए। वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करके विवेचना समाप्त करें। क्षेत्र में पैदल गश्त करें। उन्होंने जनता से अच्छा व्यवहार करने की सीख दी क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान निर्देशित किया कि इन लोगों को दुकानदारों को बताएं कि सीसीटीवी कैमरा जरूर लगाएं और क्षेत्र में अवैध खनन और गांजा, जुवा, अवैध शराब, डग्गामार वाहन किसी प्रकार का थाना क्षेत्र में नहीं चलना चाहिए। धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस की चाक-चौबंध करने का निर्देश दिया सावन में धार्मिक स्थल है, उसमें फोर्स की भी व्यवस्था जरूर लगाएं। प्रभारियों को निर्देशित किया गया की जिससे चुनौती की घटनाएं न होने पाए। इस मौके पर मऊ थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, थानों के एसएसआई कमलेश कुमार एसआई मेवलाल मोरिया एसआई विजय बहादुर यादव मौजूद रहे आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया