चित्रकूट में बढ़ रहा वायरल फीवर: बदल रहे मौसम के मिजाज से हो रहा वायरल, सीएमएस ने कहा सावधानी की है जरूरत
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में बढ़ रहा वायरल फीवर: बदल रहे मौसम के मिजाज से हो रहा वायरल, सीएमएस ने कहा सावधानी की है जरूरत
चित्रकूट जिले में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज से वायरल फीवर ने लोगों को अपने गिरफ्त में ले लिया है। जिसके चलते अस्पतालों में मरीजों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। शहर के जिला अस्पताल में आलम यह है, कि लोग डॉक्टरों के चेंबर के बाहर अपना इलाज कराने के लिए लंबी-लंबी लाइनों पर
खड़े नजर आ रहे हैं । जिले में लगातार डेंगू टाइफाइड और मलेरिया के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। लोग सरकारी अस्पताल ही नहीं बल्कि प्राइवेट अस्पतालों में भी अपना इलाज कराते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों ने लोगों से इन बीमारियों से बचने के लिए लोगों को सावधान रहने की अपील कर रहे हैं । सीएमएस सुधीर शर्मा का कहना है, कि बरसात के मौसम में वायरल फीवर की बीमारी फैलती है। इस समय इसका प्रकोप ज्यादा है। बुखार, जुखाम, खासी और सिर दर्द जैसे लक्षण वाले मरीज ज्यादा आ रहे हैं। उनका टेस्ट कराया जा रहा है । मरीजों को दवाएं दी जा रही है। मरीजों को सलाह दी जा रही अपने घर के पास पानी ना इकट्ठा होने दें। जँहा मच्छर ज्यादा हो मच्छरदानी लगाकर सोए बासी खाना ना खाएं। फुल बाजू शर्ट पहन कर रहे जिससे मच्छर ना काट पाए लोग डेंगू के प्राथमिक टेस्ट से डरे नहीं। सौ में सिर्फ दो लोगो के लेजर टेस्ट में डेंगू होने का रेसयू पाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment