डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट दीपावली में श्रद्धालुओं को रुलायेंगी धर्मनगरी की ध्वस्त सड़कें : चित्रकूट बुन्देली सेना ने सतना कलेक्टर से सड़कों के निर्माण की मांग की
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट दीपावली में श्रद्धालुओं को रुलायेंगी धर्मनगरी की ध्वस्त सड़कें : चित्रकूट बुन्देली सेना ने सतना कलेक्टर से सड़कों के निर्माण की मांग की
गढ्ढायुक्त हनुमान धारा बाईपास मार्ग चित्रकूट धर्मनगरी की ध्वस्त पस्त सड़कें दीपावली अमावस्या में भी श्रद्धालुओं को रुलायेंगी और मामा सीएम शिवराज सिंह की छवि में बट्टा लगाएंगी | बुन्देली सेना ने सतना कलक्टर से सड़कें दुरुस्त कराने की मांग की है। बुन्देली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश क्षेत्र के चित्रकूट की हालत दयनीय है । प्रमुख कई सड़कें खस्ताहाल हैं। एमपी टूरिस्ट से लेकर शिरसाबन तक बनी सीसी रोड में जगह बड़े गठ्ठे हो गए हैं। जानकीकुंड से कामतानाथ मंदिर को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क में वर्षों से नाले में पुल का निर्माण अधूरा पड़ा है। इसी तरह हनुमानधारा मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है | यही हाल खोही-पालदेव बाईपास संपर्क मार्ग का है | हनुमानधारा से कर्वी बाईपास में बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए हैं। रामघाट में नगर पंचायत के पीछे बनी
सीसी रोड बड़े हनुमानजी के पास वर्षों से खोदी पड़ी है। यही हाल पीलीकोठी मार्ग का भी है, जगह जगह गढ्ढे और जलभराव की समस्या बनी रहती है। धर्मनगरी की इन सभी महत्वपूर्ण सड़कों में लाखों श्रद्धालुओं का आवागमन होगा | दीपावली के पहले यह सभी सड़कें बनना दुरुस्त होना जरूरी है । यदि इन्हीं सड़कों में मेला हुआ तो श्रद्धालु सीएम मामा को कोसेंगे | बुन्देली सेना ने सतना कलेक्टर से दीपावली के पूर्व इन सभी सड़कों के निर्माण कराए जाने
और गढ्ढा मुक्त करने की मांग की है।
Comments
Post a Comment