चित्रकूट में धीमी पड़ी मंदाकिनी की सफाई: समाजसेवियों ने केवल लिए प्रमाण पत्र, तट पर लगा गंदगी का अंबार

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में धीमी पड़ी मंदाकिनी की सफाई: समाजसेवियों ने केवल लिए प्रमाण पत्र, तट पर लगा गंदगी का अंबार 
 

चित्रकूट मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की कर्म स्थली में आस्था की प्रतीक मंदाकिनी लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते गंदगी से पटी पड़ी है। चित्रकूट के रामघाट से लेकर पुल घाट कर्वी तक नदी में गंदगी है। धर्मनगरी के साधू-संतों, समाजसेवियों से लेकर प्रशासन कई बार नदी की सफाई को लेकर अभियान चला चुका है। फिर भी मंदाकिनी की गंदगी दूर नहीं हो सकी है। मंदाकिनी में गिरने वाले नालों का पानी न रोके जाने से नदी प्रदूषित हो रही है। एक माह पहले चित्रकूट जिला अधिकारी की अगुवाई में बड़े तामझाम के साथ सफाई अभियान की शुरुआत की गई थी। जिसमें कामदगिरि स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी के नेतृत्व में शुरू की गई थी। अब यह सफाई सिर्फ सोशल मीडिया और में फोटो तक ही सीमित रह गई गंदे नाले गिर रहे नदी में भगवान राम की तपोस्थली धर्मनगरी चित्रकूट में मंदाकिनी नदी का एमपी के सती अनुसुइया आश्रम के आगे घनघोर जंगलों व पहाड़ियों से उद्गम माना जाता है। मंदाकिनी नदी में लाखों श्रद्धालु रामघाट में स्नान करते हैं। मौजूदा समय में गंदगी और प्रदूषण से मंदाकिनी का अस्तित्व खतरे में है। रामघाट से लेकर बूढ़े हनुमान मंदिर तक मंदाकिनी नदी चोई घास व काई से पटी हुई है। यही हाल पुल घाट कर्वी तक मंदाकिनी में देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि चित्रकूट में कई नालों का गंदा पानी सीधे मंदाकिनी में गिर रहा है। जिसकी वजह से मंदाकिनी में गंदगी बढ़ रही है। बंद हो रहे जलस्रोत प्रदूषण की वजह से ही मंदाकिनी की ज्यादातर जलस्रोत बंद हो गए हैं। यही वजह है कि गर्मी आने से पहले ही मंदाकिनी सूख जाती है। निचले इलाके पहाड़ी व राजापुर की तरफ मंदाकिनी पूरी तरह से सूख चुकी है। वहीं चित्रकूट व कर्वी के पास भी जलधारा बिल्कुल ठहर सी गई है। इसी नदी से एशिया की सबसे बड़ी पाइप पेयजल योजना पाठा जलकल संचालित है। जिससे मुख्यालय समेत पाठा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जलापूर्ति होती है। लेकिन नदी में पानी की कमी होने पर अब जलापूर्ति.में दिक्कतें आ रही है। मंदाकिनी नदी को बचाने के लिए समाजसेवी आशीष रघुवंशी मंदाकिनी का जल लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेंट किया था। समाजसेवी अभिमन्यु सिंह का कहना है.कि जब तक जिला प्रशासन इस सफाई अभियान में रुचि नहीं मिलेगा तब तक मंदाकिनी नदी की सफाई असंभव है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया