चित्रकूट में ऑक्सीजन न मिलने से किशोरी की मौत: परिजन बोले- बेटी को अस्पताल लाये तो सांसे उखड़ रही थी, स्टाफ ने जांच तक नहीं की
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में ऑक्सीजन न मिलने से किशोरी की मौत: परिजन बोले- बेटी को अस्पताल लाये तो सांसे उखड़ रही थी, स्टाफ ने जांच तक नहीं की
रात 9 बजे अस्पताल ले आए थे परिजन मां ने बताया कि यहां आकर देखा तो कित्सक और स्टाफ शराब के नशे में धुत थे। बेटी की सांसें उखड़ रही थीं। डॉक्टरों से कहा कि ऑक्सीजन लगाइये तो उन्होंने कहा कि लड़की ठीक है। ऑक्सीजन पंप की जरूरत नहीं है। स्टाफ पर मरीज का बीपी व रुटीन चेकअप भी न करने का आरोप है। 3 घंटे बाद रात करीब 12 बजे किशोरी की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन न मिलने से बेटी की मौत हुई । समय से अगर इलाज हो जाता तो बेटी बच जाती। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में खूब हंगामा किया। देर रात से ही हंगामा हो रहा था। अभी फिलहाल क्षेत्रीय विधायक के भाई पिंटू द्विवेदी, एसडीएम प्रवेश कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी, क्षेत्राधिकारी, सीएमओ मौके पर पहुंचे हैं। परिजनों ने शव देने से इनकार किया परिजनों को समझाया जा रहा है। काफी समझाने के बाद परिजन माने। हालांकि वे अभी भी इस बात पर अड़े हैं कि आरोपी डॉक्टर व स्टाफ पर मुकदमा दर्ज किया जाए। एसडीएम ने कहा कि परिजनों ने चिकित्सकों पर ऑक्सीजन न लगाने का आरोप लगाया है। मौजूद चिकित्सक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि लड़की जब आई थी, तभी उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसकी पल्स बीपी कुछ भी नहीं थी। कहा कि जांच का विषय है। जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। उधर, सीएमओ भूपेंद्र द्विवेदी का कहना है कि मामले की जांच के लिए टीम बनाई जाएगी। दो डॉक्टर सहित चार स्वास्थ्य कर्मियों की जांच होगी। इसके लिए तीन डॉक्टरों का पैनल बनाया जाएगा। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर मामला पता चल सकेगा।
Comments
Post a Comment