मानिकपुर में किराने की दुकान में लगी आग: दुकान से ही करती थी महिला परिवार का भरण-पोषण
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट मानिकपुर में किराने की दुकान में लगी आग: दुकान से ही करती थी महिला परिवार का भरण-पोषण,
तीन साल पहले हो चुकी है पति की मौत आग लगने से दुकान में ऱखा सारा सामान जलकर राख हो गया।
कौबरा में विधवा महिला की किराने की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई। कई दिनों से गल्ले में रखा पैसा भी जल कर राख हो गया। वहीं सूचना के बाद पहुंचे लेखपाल ने मौके का निरीक्षण किया है। विधवा महिला दुकान के सहारे ही अपने तीन बच्चों का करती है भरण-पोषण विकास खंड मानिकपुर के ग्राम कौबरा का है, जहां पर एक विधवा महिला मिथलेश पत्नी मुन्ना साहू अपनी दुकान रख अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करती हैं। उनकी किराने की दुकान पर कल रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं गल्ले में कई दिनों की बिक्री का पैसा रखा था। व्यापारियों को देने का चालीस से पचास हजार रुपए जलकर राख हो गया। पति का 3 साल पहले हो चुका है आकाशीय बिजली गिरने से देहांत विधवा के पति मुन्ना लाल साहू का 3 वर्ष पूर्व आकाशीय बिजली गिरने से देहांत हो गया था जब से विधवा महिला अपनी एक पुत्री और दो पुत्रों का भरण पोषण कर रही थी विधवा के पुत्र का कहना है कि रोज की तरह हम अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे, तभी देर रात पड़ोसी ने हमें सूचना दी की दुकान में आग लग गई है, हम लोगों के द्वारा आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की गई लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता जब तक दुकान में रखा सारा पैसा और सामान जलकर राख हो चुका था।
Comments
Post a Comment