चित्रकूट में युवक का फंदे से लटकता मिला शव: भाई बोला- रिश्तेदार की लड़की से था प्रेम-प्रसंग, उन लोगों ने मारकर लटका दिया

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में युवक का फंदे से लटकता मिला शव: भाई बोला- रिश्तेदार की लड़की से था प्रेम-प्रसंग, उन लोगों ने मारकर लटका दिया

चित्रकूट में युवक का फंदे से लटकता मिला शव चित्रकूट के भरतकूप थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहिनी ग्राम पंचायत में मोहित यादव की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृत्यु की सूचना पर मोहित यादव के परिजनों में कोहराम मच गया है। बता दें कि मोहित यादव पुत्र शिवमंगल यादव निवासी पलानी डेरा जनपद बांदा का निवासी है। यह 22 जून को अपने रिश्तदारी में आने वाली भाभी के मामा के यहां दाहिनी मंत्रण आया था। मृतक के छोटे भाई शोभित यादव ने बताया कि भाई को वहां जान से मार दिए हैं और फांसी के फंदे पर लटका दिए हैं। 22 जून को लड़की की थी शादी उसने कहा कि भाभी के मामा की लड़की की शादी 22 जून को थी। जिससे मोहित का प्रेम प्रसंग चलता था। मोहित का आना-जाना दहिनी हमेशा बना रहता था। मृतक तीन भाई थे जिसमें मोहित सबसे बड़ा था। इस संबंध में दाहिनी निवासी लड़की के पिता रामलाल ने बताया कि हम लड़की की विदाई में थे। लड़की विदा होने के बाद जब कमरे में देखा तो मोहित फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। पुलिस ने उतारा शव इस बात की सूचना रामलाल ने फोन से भरतकूप थाना प्रभारी को दी मौके पर पुलिस पहुंच कर फांसी के फंदे से उतारा है। इस संबंध में भरतकूप थाना प्रभारी दुर्गेश गुप्ता ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती है परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर में 3 लोगों के नाम दिए हैं। गांव में पता किया गया तो वहां प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है। पुलिस जांच कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया