चित्रकूट में पकड़े गए दो चोर: मप्र के रास्ते छत्तीसगढ़ जा रहे थे बेचने दो ट्रैक्टर ट्रॉली एक बाइक

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट में पकड़े गए दो चोर: मप्र के रास्ते छत्तीसगढ़ जा रहे थे बेचने दो ट्रैक्टर ट्रॉली एक बाइक

चोरी का खुलासा करके जानकारी देते चित्रकूट एसपी अतुल शर्मा चित्रकूट में पुलिस ने अंतरजनपदीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, एक बाइक बरामद किया हैं। जिसे वह मप्र के रास्ते छत्तीसगढ़ में बेचने जा रहे थे। दोनों कई अलग-अलग जनपदों में घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा जिले के एसपी अतुल शर्मा ने बताया कि थाना राजापुर पुलिस ने चोरों को मोहरवा नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है। सीओ एसपी सोनकर ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि मोहरवा पुल के सामने अदनान निवासी कोट थाना खखरेरू जिला फतेहपुर और मुफीद अहमद पुत्र नफीस अहमद निवासी वार्ड नंबर 7 जमुना स्टाफ कॉलोनी राजबाग थाना भालू माडा जिला अनूपपुर खड़े हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। फतेहपुर से चुराए थे वाहन सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थानों में 4 केस दर्ज हैं। सीओ ने बताया कि आरोपियों ने फतेहपुर से ट्रैक्टर ट्रॉली मोटरसाइकिल सहित चोरी की थी। यह सारा चोरी का सामान मध्य प्रदेश के रास्ते ले जाकर छत्तीसगढ़ में बेचने जा रहे थे। कई और घटनाओं को भी कबूला पूछताछ में दोनों ने कई अन्य वारदातों को भी कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है। साथ ही इनके अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

जिलाधिकारी ने विश्व मानसिक दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं फीता काटकर किया गया

चित्रकूट में सीएम ने वन महोत्सव शुरू किया: 11 सौ करोड़ के नए प्रोजेक्ट भी सौंपे, बोले- हर घर को मिलेगा शुद्ध पानी

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट आर्यावर्त बैंक का स्थापना दिवस समारोह सीतापुर शाखा सभागार में धूमधाम से मनाया गया