पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण को लेकर समाजसेवी शानू गुप्ता के नेतृत्व में सुंदर घाट कर्वी चित्रकूट में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम ।
डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट पर्यावरण सुरक्षा व संरक्षण को लेकर समाजसेवी शानू गुप्ता के नेतृत्व में सुंदर घाट कर्वी चित्रकूट में किया गया पौधरोपण कार्यक्रम ।
मंदाकिनी बचाओ समिति द्वारा पौधों की सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लिया गया मुख्यालय के शंकर बाजार सुंदर घाट मां मंदाकिनी के तट कर्वी में व्यापारी और भाजपा वरिष्ठ नेता शानू गुप्ता की अध्यक्षता में हरिशंकरी के पौधे रोपित किए गए जिसमें पीपल बरगद बेलपत्र आंवला पाकड़ के पौधे माँ मन्दाकिनी के तट पर लगाए गए समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि हरिशंकरी के पीपल बरगद बेलपत्र इत्यादि ऐसे वृक्ष हैं जो जल का संचयन करते हैं जिन की जड़ों में जल का बड़ी मात्रा में संचयन होता है बरसात के दिनों में धरती में जल को एकत्रित करने में पीपल बरगद व बेलपत्र की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका है ऐसे पीपल बरगद व नीम आंवला के वृक्ष पूजनीय है इनमें सभी इष्ट देवता गणों का वास होता है
इनकी हजारों वर्ष आयु है ऐसे दिव्य पौधों को लगाने का सौभाग्य जिसे प्राप्त होता है वह निश्चित सफलता की ओर आगे की ओर बढ़ता है अपनी सोच को सकारात्मक करते हुए आप सब अपने जीवन में प्रकृति को बचाने के लिए अधिकतम पाँच व कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं वा उस पौधे की सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लें पृथ्वी में पौधों की कटान बहुत ही तीव्र गति से बढ़ रही है न्यूनतम 100 पेड़ काटे जाते हैं तो 5 पौधों को ही सुरक्षा व संरक्षण प्राप्त होता है तो आप सभी पौधा रोपित करने के पश्चात उनके सुरक्षा व संरक्षण का जरूर ध्यान दें निश्चित आपके द्वारा लगाया हुआ पौधा आपको व आपके आने वाली पीढ़ियों को बहुत ही शुख देंगे इस मौके पर मां मंदाकिनी बचाओ समिति के अध्यक्ष सुनील बच्चा निषाद रोबिन मिश्रा राहुल दुबे प्रभाकर चौधरी एडवोकेट रामशरण कुशवाहा कमल किशोर कुशवाहा मनोज कुमार महेश वर्मा राम सजीवन निषाद मनोज अमित सुशील पांडेय अनिल कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment